Advertisement
चार एसपी, पांच आइपीएस समेत 60 को उत्पाद पदक
पुराने सचिवालय के अधिवेशन भवन में 22 अगस्त को आयोजित विशेष कार्यक्रम में सीएम करेंगे सम्मानित पटना : राज्य में पांच अप्रैल से लागू पूर्ण शराबबंदी अभियान को सफल बनाने और इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले 60 अधिकारियों को उत्पाद पदक देकर सम्मानित किया जायेगा. इसमें चार एसपी और एक एएसपी समेत अन्य शामिल […]
पुराने सचिवालय के अधिवेशन भवन में 22 अगस्त को आयोजित विशेष कार्यक्रम में सीएम करेंगे सम्मानित
पटना : राज्य में पांच अप्रैल से लागू पूर्ण शराबबंदी अभियान को सफल बनाने और इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले 60 अधिकारियों को उत्पाद पदक देकर सम्मानित किया जायेगा. इसमें चार एसपी और एक एएसपी समेत अन्य शामिल हैं. सभी पुलिस अधिकारियों को 22 अगस्त को पुराने सचिवालय में समारोह में सम्मानित किया जायेगा.
इधर 16 गांवों पर सामूहिक जुर्माना : शराब बरामदगी मामले में 16 गांवों पर सामूहिक रूप से जुर्माना किया गया है. इसमें भागलपुर के दीवान पोरूल, जहानाबाद के रन्नी मुसहरी, पहाड़ी बिगहा, बभन्ना, छोटकी चैनपुरा व मकदुमपुर, कटिहार के मलाहरिया, मुंगेर के श्यामपुर, नालंदा के कैलाशपुरी व इस्लामपुर, पटना के गोविंदपुर मुशहरी, नोनिया टोला व मांझी टोला आदि प्रमुख गांव शािमल हैं.
सम्मानित होनेवाले प्रमुख अफसर
एएसपी (छपरा)- मनीष
एसपी (भभुआ) – हरप्रीत कौर
एसपी (शिवहर)- प्रकाश नाथ मिश्र
एसएसपी (गया)- गरिमा मल्लिक
एसपी (वैशाली)- राकेश कुमार
सारण
एसआइ- राज कौशल
एएसआइ- चंद्रमा पांडेय
एएसआइ- लक्षमेश्वर सिंह
भोजपुर
एसआइ- संजय शंकर
एसआइ- कुमार सौरभ
छह सिपाही- शिव कुमार शाह, पप्पु कुमार, संतोष कुमार, संजय कुमार, रविन्द्र रजक, शंभु सिंह
पटना
एसडीपीओ- हरिमोहन शुक्ल
एसआइ- अशोक कुमार पांडेय
वैशाली
थानाध्यक्ष (गंगा ब्रिज)- अविनाश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement