17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाकबंगला से गांधी मैदान तक नो इंट्री, कई रूट रहेंगे डायवर्ट

तैयारी. 15 अगस्त मुख्य समारोह को लेकर बना ट्रैफिक प्लान गांधी मैदान में होने वाले समारोह को देखते हुए शहर के ट्रैफिक में कई बदलाव किये गये हैं. डाकबंगला से गांधी मैदान चिल्ड्रेन पार्क तक सड़क का पश्चिमी फ्लैंक आम लोगों के लिए बंद रहेगा. पटना : स्वतंत्रता दिवस पर शहर का ट्रैफिक प्लान बदला […]

तैयारी. 15 अगस्त मुख्य समारोह को लेकर बना ट्रैफिक प्लान
गांधी मैदान में होने वाले समारोह को देखते हुए शहर के ट्रैफिक में कई बदलाव किये गये हैं. डाकबंगला से गांधी मैदान चिल्ड्रेन पार्क तक सड़क का पश्चिमी फ्लैंक आम लोगों के लिए बंद रहेगा.
पटना : स्वतंत्रता दिवस पर शहर का ट्रैफिक प्लान बदला रहेगा. गांधी मैदान में होने वाले समारोह को देखते हुए डाकबंगला से गांधी मैदान चिल्ड्रेन पार्क तक सड़क का पश्चिमी फ्लैंक आम लोगों के लिए बंद रहेगा. यहां पार्किंग पर भी रोक होगी.
यह व्यवस्था सुबह 7 बजे से समारोह खत्म होने तक रहेगी.
चिल्ड्रेन पार्क से बिस्कोमॉन की ओर जाने नहीं दिया जायेगा. गाड़ियों को गोलघर की ओर मोड़ दिया जायेगा. वहीं, छज्जूबाग से बिस्कोमॉन होते हुए उत्तर की ओर जाने वाले को सीधे रिजर्व बैंक की तरफ मोड़ दिया जायेगा.
इन रास्तों पर प्रवेश वर्जित : न्यू डाकबंगला रोड से स्वामीनंदन तिराहा की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. वहीं, कोतवाली से पुलिस लाइन के बीच का बुद्व मार्ग से पूरब की ओर जाने वाले सभी रास्ते कार्यक्रम की समाप्ति तक आम यातायात के लिए बंद रहेंगे. बेली रोड से पूरब की ओर आने वाले वाहनों को वोल्टास के पास उत्तर की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा. गाड़ियां पुलिस लाइन होकर गोलघर गांधी मैदान जा सकेंगे.
पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए
गांधी मैदान से स्टेशन जाने वाले ऑटो एक्जीविशन रोड, भट्टाचार्या चौराहा से राजेंद्र पथ सीडीए बिल्डिंग से गोरिया टोली तक जायेगी.
स्टेशन से गांधी मैदान आने वाले ऑटो चिरैयाटाड़ पुल के नीचे से पश्चिमी फ्लैंक से भट्टाचार्या चौक, एक्जीबिशन रोज, रामगुलाम चौक होते हुए आयेगी.
इंजीनियरिंग कॉलेज से चलने वाली बसें गांधी मैदान, बाकरगंज मोड़, राम गुलाम चैक होते हुए एक्जीविशन रोड, भट्टाचार्या रोड, सीडीए गोलंबर से गोरिया टोली तक जायेगी.
पटना सिटी से चलने वाले ऑटो का मार्ग पूर्ववत रहेगा.
बांकीपुर बस डिपो से चलने वाली बसों का परिचालन वीरचंद पटेल पथ स्थित सुल्तान पैलेस से होगा.
व्यावसायिक वाहनों के लिए
ट्रैफिक एसपी द्वारा जारी ट्रैफिक प्लान के अनुसार व्यावसायिक वाहनों का सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक चिरैयाटांड दुर्गा मंदिर के ऊपर अथवा नीचे से गोरिया टोली की तरफ प्रवेश वर्जित होगा.
मीठापुर आरओबी गोलंबर से कोई भी मालवाहक उत्तर की तरफ यानि बुद्ध मार्ग नहीं जायेगा. अदालतगंज पश्चिमी से कोई भी मालकवाहक वाहन पूरब की तरफ नहीं आयेंगे. इनकम टैक्स गोलंबर से पूरब की ओर प्रवेश वर्जित रहेगा. सर्किट हाउस से इनकम टैक्स गोलंबर पर भी व्यावसायिक वाहनों का परिचालन बाधित रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें