Advertisement
गंगा उफान पर, मंडराया बाढ़ का खतरा
मनेर, दानापुर और बख्तियारपुर िदयारे के कई गांवों में घुसा गंगा का पानी दानापुर : गंगा के उफान के कारण दियारे के गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है़ इसके कारण कई झोंपड़ियों में बाढ़ का पानी घुस गया है़ इससे दियारे के लोग बाढ़ की भयवाह स्थिति को देखते हुए उंचे स्थान पर […]
मनेर, दानापुर और बख्तियारपुर िदयारे के कई गांवों में घुसा गंगा का पानी
दानापुर : गंगा के उफान के कारण दियारे के गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है़ इसके कारण कई झोंपड़ियों में बाढ़ का पानी घुस गया है़ इससे दियारे के लोग बाढ़ की भयवाह स्थिति को देखते हुए उंचे स्थान पर शरण लेने को विवश है़
वहीं, गंगा तट पर बसे लोगों उंचे स्थान पर शरण ले रहे है़ दियारे में लगी फसलें बाढ़ में डूब गयी हैं. अभी नाव गांवों तक चली जा रही है़ अभी तक सरकार व प्रशासन द्वारा सरकारी स्तर पर नाव का परिचालन नहीं किया गया है
इससे दियारे के लोगों में भारी असंतोष है़ पूर्व जिला पर्षद सदस्य ओम प्रकाश यादव व प्रमुख सुनील कुमार ने मख्यमंत्री व आपदा प्रबंधन मंत्री समेत डीएम से सरकारी स्तर पर नाव का परिचालन करने की मांग की है़ श्री यादव ने बताया कि बाढ़ का पानी दियारे में सबसे पहले मानस पंचायत में घुसा है़ इसके बाद कासीमचक, बड़ा हरशामचक, छोटा हरशामचक , विशुनपुर, जफारपुर, हेतनपुर, गंगहारा, नोनिया टोली व पुरानी पानापुर समेत अन्य गांवों में घुस गया है़ बाढ़ की भयवाह स्थिति को देखते हुए दियारे के निचले इलाकों में रहनेवाले ऊंचे स्थान पर शरण लेने को विवश है़
वहीं, गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है़ बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा शुक्रवार को शाम में देवनानाला पर गंगा जल स्तर 165़ 80 फुट नापा गया, जबकि खतरे का निशान 168 फुट है़ वहीं, कार्यपालक अभियंता लक्ष्मण झा ने बताया कि गंगा व सोन के जल स्तर में वृद्धि हो रही है़
इससे गंगा के जल स्तर में और वृद्धि होने की संभावना है़ श्री झा ने बताया कि सेना व शहरी क्षेत्र के सभी सुलिंग गेट व फाटक को बंद कर दिया गया है़ इधर, बीडीओ सुशील कुमार व सीओ राम प्रवेश राम ने शुक्रवार को दियारे में बाढ़ का जायजा लिया़ इनके साथ मुखिया दिनेश राय, पूर्व मुखिया कहैन्या यादव , मुन्ना कुमार थे़
श्री कुमार ने बताया कि दियारे के पुरानी पानापुर, कासीमचक व हेतनपुर पंचायत में जायजा लिया गया है़ उन्होंने बताया कि बाढ़ का पानी दियारे में घुस गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement