28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्मण झूला निर्माण का मार्ग प्रशस्त

डीपीआर के लिए पैसा निर्गत बहुत जल्द टेंडर की प्रक्रिया की जायेगी पूरी मसौढ़ी : लंबे अरसे से पुनपुन नदी घाट पर ऋषिकेश के तर्ज पर लक्ष्मण झूला के निर्माण को लेकर प्रयासरत पुनपुन के लोगों को उस वक्त खुशी का ठिकाना न रहा ,जब उन्हें यह जानकारी मिली कि पुनपुन नदी पर लक्ष्मण झूला […]

डीपीआर के लिए पैसा निर्गत
बहुत जल्द टेंडर की प्रक्रिया की जायेगी पूरी
मसौढ़ी : लंबे अरसे से पुनपुन नदी घाट पर ऋषिकेश के तर्ज पर लक्ष्मण झूला के निर्माण को लेकर प्रयासरत पुनपुन के लोगों को उस वक्त खुशी का ठिकाना न रहा ,जब उन्हें यह जानकारी मिली कि पुनपुन नदी पर लक्ष्मण झूला के निर्माण की सरकार ने हरी झंडी दे दी है.
इसके लिए सूबे के पर्यटन विभाग ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को विस्तृत कार्ययोजना (डीपीआर) के लिए 16 लाख 26 हजार 500 रुपये भी निर्गत कर दिये हैं. साथ ही कहा गया है कि यथाशीघ्र डीपीआर का कार्य पूरा कर उसकी रिपोर्ट दी जाये ताकि इसकी टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जा सके. इधर, इसे लेकर पुनपुन के लोगों में खुशी की लहर समा गयी है और इसके लिए सरकार के प्रति आभार प्रकट किया है. पर्यटन विभाग के अनुसार इसकी लागत आठ करोड़ 13 लाख 25 हजार रुपये बतायी गयी है .
गौरतलब है कि पुनपुन नदी घाट पर ऋषिकेश के तर्ज पर लक्ष्मण झूला के निर्माण को लेकर पुनपुन के सामाजिक कार्यकर्ता मधुसूधन कुमार व विनोद सिंह के अलावा कई लोग प्रयासरत थे. इनमें इनका साथ स्थानीय विधायक श्याम रजक समेत कई लोग बखूबी निभा रहे थे.
पर्यटन विभाग में कई प्रयास के बाद 2014 में केंद्र सरकार की इकाई राइटस को इसकी डिजाइन का कार्य सौंपा गया था . बाद में उक्त इकाई राइटस के अधिकारियों की कई टीमों ने पुनपुन नदी घाट का दौरा करने के बाद आखिरकार एक साल बाद अपनी रिपोर्ट एवं डिजाइन सूबे के पर्यटन विभाग को सौंप दी.
इसके बाद पर्यटन विभाग ने इसके निर्माण का जिम्मा बिहार राज्य पुल निगम को सौंप दिया.इधर, इसकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पर्यटन विभाग ने लक्ष्मण झूला की अनुमानित लागत आठ करोड़ 13 लाख 25 हजार रुपये के आलोक में बीते 28 जुलाई को पुल निगम को डीपीआर बनाने के लिए 16 लाख 26 हजार रुपये निर्गत कर दिये गये.
पर्यटन विभाग के संयुक्त सचिव अशोक कुमार सिंह ने बिहार राज्य पुल निगम के अध्यक्ष को बीते 28 जुलाई को दिये गये अपने पत्र में आग्रह किया है कि पुनपुन अंतराष्ट्रीय पिंडदान स्थल पर लक्ष्मण झूला समतुल्य फुट ओवरब्रिज निर्माण का डीपीआर का कार्य यथाशीध्र पूरा कर इसकी सूचना विभाग को दिया जाये ताकि जल्द इसके निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें