Advertisement
शिक्षक नियोजन : सेलेक्शन से पहले ही चार हजार आवेदन रद्द
पटना : शिक्षक नियोजन के लिए अभी सूची भी नहीं निकली है, लेकिन आवेदन फाॅर्म रद्द करना शुरू कर दिया गया है. अभ्यर्थियों ने आवेदन भरने में कई गलतियां की हैं. इसलिए आवेदन रद्द कर दिये गये हैं. पटना जिले में जिला परिषद और नगर निगम को मिला कर 18 हजार के लगभग शिक्षक नियोजन […]
पटना : शिक्षक नियोजन के लिए अभी सूची भी नहीं निकली है, लेकिन आवेदन फाॅर्म रद्द करना शुरू कर दिया गया है. अभ्यर्थियों ने आवेदन भरने में कई गलतियां की हैं. इसलिए आवेदन रद्द कर दिये गये हैं.
पटना जिले में जिला परिषद और नगर निगम को मिला कर 18 हजार के लगभग शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन जमा हुए हैं. इसमें 10 हजार 639 आवेदन काउंटर पर और बाकी आवेदन डाक से आये हैं. इसमें चार हजार के लगभग आवेदन रद्द किये जा चुके हैं. रद्द होने में डाक वाले आवेदन की संख्या अधिक है.
दिया जायेगा 15 दिनों का समय
जिन अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द किये गये हैं, उन्हें सुधार के लिए 15 दिनों का समय दिया जायेगा.नियोजन कार्यालय के द्वारा नियोजन लिस्ट की जानकारी के साथ-साथ रद्द होने वाले अभ्यर्थियों की सूची भी वेबसाइट पर प्रकाशित की जायेगी. आवेदन में त्रुटि को सही साक्ष्य के साथ दोबारा देने के लिए अभ्यर्थियों को 15 दिनों का समय दिया जायेगा. इस बीच अभ्यर्थी आवेदन की गलती को सही कर सकते हैं. इसके बाद दोबारा लिस्ट जारी की जायेगी. काफी संख्या में आवेदन आने के कारण उसे छांटने का काम अभी भी चल रहा है.
अावेदन छांटने में अभी दस दिन और लगेंगे. इसके बाद ही औपबंधित सूची निकाली जा सकेगी. वहीं विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 16 अगस्त तक सारे नियोजन इकाई की सूची हर जिले को प्रकाशित करनी है. लेकिन, पटना जिले का आवेदन छांटने का काम पूरा नहीं होने के कारण सूची नहीं प्रकाशित की जायेगी. ज्ञात हो कि इस बार नियोजन के लिए हर जिले में एक ही दिन सूची प्रकाशित की जानी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement