Advertisement
सॉफ्टवेयर में उलझ गयी इ-म्युनिसिपैलिटी सेवा
नगर आयुक्त ने दो दिनों में दुरुस्त करने का दिया निर्देश पटना : इ-म्युनिसिपैलिटी सेवा के तहत होल्डिंग टैक्स जमा करने की ऑनलाइन सुविधा शुरू तो कर दी गयी, लेकिन उसके सॉफ्टवेयर में कई त्रुटियां हैं. इससे आम लोगों को होल्डिंग टैक्स जमा करने में परेशानी हो रही है. नागरिक सुविधा केंद्र के नोडल पदाधिकारी […]
नगर आयुक्त ने दो दिनों में दुरुस्त करने का दिया निर्देश
पटना : इ-म्युनिसिपैलिटी सेवा के तहत होल्डिंग टैक्स जमा करने की ऑनलाइन सुविधा शुरू तो कर दी गयी, लेकिन उसके सॉफ्टवेयर में कई त्रुटियां हैं. इससे आम लोगों को होल्डिंग टैक्स जमा करने में परेशानी हो रही है.
नागरिक सुविधा केंद्र के नोडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने विसंगतियों की सूची नगर आयुक्त को उपलब्ध करायी है. इस बाबत नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने गुरुवार को सॉफ्टवेयर कंपनी एबीएम के वरीय परियोजना प्रबंधक को निर्देश दिया है कि सॉफ्टवेयर की विसंगतियों को दो दिनों में दुरुस्त करें, अन्यथा आवश्यक कार्रवाई की अनुशंसा नगर आवास विभाग के प्रधान सचिव से की जायेगी.
ये हैं त्रुटियां
साइट काफी स्लो है
राजस्व सर्किल पर क्लिक करने पर सिर्फ वही सर्किल दिखना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है
पार्ट पेमेंट नहीं हो रहा है
राजस्व सर्किल चालान व एसएएस में नहीं आ रहा है
चेक से पेमेंट करने पर बहुत ज्यादा जानकारी मांगता है, जिससे सुगम करना है
चालान में सर्किल नंबर नहीं आता है
पेमेंट रसीद पर वित्तीय वर्ष नहीं लेता है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement