Advertisement
पांच साल में डेढ़ गुनी बढ़ी घरेलू हिंसा
कामकाजी महिलाएं भी हो रही हैं शिकार, इस साल अब तक 205 मामले सामने आये पटना : एक तरफ सरकार घरेलू हिंसा को समाप्त करने के लिए योजनाएं बना रही हैं. वहीं, दूसरी ओर महिला हेल्पलाइन में सबसे अधिक मामले घरेलू हिंसा के दर्ज किये जा रहे हैं. महिला हेल्पलाइन के आंकड़ों के मुताबिक प्रतिवर्ष […]
कामकाजी महिलाएं भी हो रही हैं शिकार, इस साल अब तक 205 मामले सामने आये
पटना : एक तरफ सरकार घरेलू हिंसा को समाप्त करने के लिए योजनाएं बना रही हैं. वहीं, दूसरी ओर महिला हेल्पलाइन में सबसे अधिक मामले घरेलू हिंसा के दर्ज किये जा रहे हैं. महिला हेल्पलाइन के आंकड़ों के मुताबिक प्रतिवर्ष घरेलू हिंसा के मामले में वृद्धि हो रही हैं. महिला हेल्पलाइन में बीते वर्ष 326 मामले घरेलू हिंसा के दर्ज किये गये हैं. वहीं, इस वर्ष अब तक 205 मामले सामने आ चुके हैं.
घरेलू हिंसा से निबटने के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से महिला विकास निगम को घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के तहत बीते वर्ष नोडल एजेंसी बनाया गया है, ताकि बिहार में हो रही घरेलू हिंसा को समाप्त करने के दिशा में प्रस्ताव तैयार कर उस पर काम कर सकें. बावजूद इसके घरेलू हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं. साथ ही इसे समाप्त करने के दिशा में कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. महिला हेल्पलाइन में प्रति माह 20-30 मामले घरेलू हिंसा के दर्ज किये जाते हैं. इसमें ज्यादातर महिलाएं शारीरिक, मानसिक, आर्थिक हिंसा की शिकार हो रही हैं.
महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक प्रमिला कुमारी ने बताया कि महिला हिंसा के रूप में घरेलू हिंसा के मामलों में वृद्धि हो रही है. कामकाजी महिलाएं भी इसका शिकार हो रही हैं. कामकाजी महिलाओं द्वारा घर में समय नहीं दे पाने पर उन्हें परिवार वालों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है. ऐसे मामले हेल्पलाइन काफी आ रहे हैं.
हेल्पलाइन में दर्ज आंकड़े
वर्ष अांकड़े
2011 208
2012 282
2013 290
2014 377
2015 326
2016 (जुलाई तक) 205
पटना : अश्लील गाना बजाने वाले ऑटो पर गुरुवार को पटना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए म्यूजिक सिस्टम खुलवा लिये. यह कार्रवाई दानापुर-सगुनामोड़ रूट पर चलनेवाले ऑटो पर की गयी. अश्लील गाना बजाने संबंधी शिकायतें दानापुर पुलिस को लगातार मिल रही थीं. डीआइजी शालिन के निर्देश पर पुलिस ने लगभग 20 ऑटो पर कार्रवाई की. पुलिस ने म्यूजिक सिस्टम को जब्त कर लिया, वहीं सभी ड्राइवरों को चेतावनी देकर ऑटो को छोड़ा गया.
स्कूल टाइम में पुलिस चौकस
स्कूलों में जाकर छात्राओं से रूबरू हाेने की डीआइजी की मुहिम के बाद पूरे पटना जिले में स्कूल टाइम में पुलिस चौकस दिखी. स्कूल के आसपास के इलाकों में पेट्रोलिंग की गयी. डीआइजी के निर्देश पर पूरे शहर में भी पुलिस मुस्तैद रही. जगह-जगह थानेदार
खुद इलाकों का जायजा लेते नजर आये. डीआइजी के पास सभी
थानेदारों ने पेट्रोलिंग करते तसवीर भी भेजी है.
छेड़खानी की शिकायत को नजरअंदाज न करे थाना
महिलाएं खासकर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की शिकायतों को नजरअंदाज करने वाले थानेदारों पर भी सख्त कार्रवाई की बात कही गयी है. डीआइजी ने यह निर्देश सभी थानों के दे दिया है.
उन्हें महिलाओं व छात्राओं को हर हाल में सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने को कहा है. डीआइजी ने बताया कि स्कूल या बाजार निकलते वक्त अगर किसी महिला या युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना होती है, तो उसे थाने जाकर शिकायत करनी चाहिए. कार्रवाई नहीं हो, तो सूचित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement