28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास दर 2015-16 में आधी क्यों हो गयी : मोदी

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि कल तक सर्वोच्च विकास दर को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही सरकार बतायें कि 2014–15 की तुलना में बिहार की विकास दर 2015–16 में औंधे मुंह गिर कर आधी क्यों हो गयी? देश के सभी राज्यों के लिए सीएसओ द्वारा 2011–12 के आधार वर्ष […]

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि कल तक सर्वोच्च विकास दर को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही सरकार बतायें कि 2014–15 की तुलना में बिहार की विकास दर 2015–16 में औंधे मुंह गिर कर आधी क्यों हो गयी?
देश के सभी राज्यों के लिए सीएसओ द्वारा 2011–12 के आधार वर्ष पर राज्य सकल घरेलु उत्पाद के संकलित आंकड़ों के आधार पर 2014–15 में 13.02 प्रतिशत के साथ अव्वल रहने वाला बिहार की विकास दर 2015–16 में घट कर करीब आधी 7.14 प्रतिशत हो गयी, जबकि इसी अवधि में झारखंड की विकास दर 12.14 प्रतिशत रही. वर्तमान मूल्य पर भी बिहार की विकास दर 2014–15 में जहां 17.92 प्रतिशत थी वहीं 2015–16 में 10.59 प्रतिशत हो गयी. मोदी ने कहा है कि क्या यह पिछले 10 वर्षों में सबसे कम नहीं है?
मोदी ने कहा है कि सीएसओ एक स्वायत्त संस्था है.जो लगभग तीन चौथाई आंकड़े विभिन्न स्रोतों से व एक चौथाई राज्य के बजट व अन्य दस्तावेजों से संकलित करता है. उन्होंने कहा है कि दरअसल बिहार की वित्तीय स्थिति लगातार खस्ता होती जा रही है. सरकार जोड़-तोड़ की राजनीति और शराबबंदी में मशगूल है, जबकि बिहार विकास के सभी मानकों पर लगातार पिछड़ता जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें