Advertisement
मोकामा टाल क्षेत्र को जलजमाव से मिलेगी निजात : ललन सिंह
पटना : राज्य के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मोकामा टाल क्षेत्र को जल-जमाव से निजात दिलाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि टाल क्षेत्र की पइनों की उड़ाही करायी जायेगी. बुधवार को जल संसाधन मंत्री ललन सिंह से टाल क्षेत्र के किसान मिलने आये थे. किसानों काे आश्वासन […]
पटना : राज्य के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मोकामा टाल क्षेत्र को जल-जमाव से निजात दिलाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि टाल क्षेत्र की पइनों की उड़ाही करायी जायेगी. बुधवार को जल संसाधन मंत्री ललन सिंह से टाल क्षेत्र के किसान मिलने आये थे.
किसानों काे आश्वासन देने के बाद उनकी मौजूदगी में मंत्री ने सिंचाई भवन स्थित सभा कक्ष में टाल क्षेत्र को जल-जमाव से मुक्ति तथा बेहतर जल प्रबंधन को ले कर बैठक भी की. बैठक में विधान पार्षद नीरज कुमार, प्रधान सचिव जल संसाधन अरुण कुमार सिंह, अभियंता प्रमुख इन्दुभूषण कुमार और राम पुकार रंजन आदि मौजूद थे.
बैठक में टाल क्षेत्र से आये किसानों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया. बैठक में मोकामा के किसानों को टाल क्षेत्र को जल-जमाव से निजात दिलाने एवं बेहतर जल प्रबंधन हेतु सिग्मा, आरडी कंसल्टेंट प्रा. लि, पटना द्वारा तैयार डीपीआर का पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के द्वारा विस्तार से अवगत कराया गया. किसानों ने बताया कि टाल क्षेत्र में जून से सितंबर तक फसल नहीं उगायी जा सकती है. इस अवधि में टाल के डूबे रहने से घांस इत्यादि सड़ कर उर्वरा शक्ति में वृद्धि करता है तथा फसल उगाने में श्रम बल का उपयोग कम करना पड़ता है.
किसानों ने अधीक्षण अभियंता, मोनिटरिंग अंचल के अभियंता विपिन कुमार को ज्ञापन भी सौंपा. टाल क्षेत्र के किसानों की मांगों पर मंत्री ने अभियंताओं को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
बैठक में अभियंताओं ने बताया कि कंसल्टेंट द्वारा मुख्य रूप से हरोहर नदी पर बायां तटबंध का निर्माण, हरोहर एवं अन्य नदियों क्रमश: महाने, पंचाने, गोईठवा, जीराईन, धोवा, लोकाईन, महतमाईन एवं सोन इत्यादि का चैनेलाईजेशन, जमींदारी बांध का सुदृढ़ीकरण, 20 हजार शौलो टजल संसाधन एवं कृषि विभाग की एक संयुक्त समितियूब वेल का निर्माण, महाने नदी पर चार बराजों का निर्माण, एक हजार अदद फिशरी टैंक की रिमॉडलिंग इत्यादि कार्यो का प्रावधान किया गया है.
बैठक में जल संसाधन मंत्री ने प्रधान सचिव को निर्देश दिया कि जल संसाधन एवं कृषि विभाग की एक संयुक्त समिति का गठन कर कृषकों की समस्याओं के समाधान हेतु सुझाव प्राप्त कर कार्रवाई की जाये.उन्होंने हरोहर नदी पर बलगुदरा घाट में एंटी फ्लड स्लूईस गेट का निर्माण कराने और टाल क्षेत्र के सभी पईनों की उड़ाही कराने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement