27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री की संवेदना देर से जगती है : शिवानंद

पटना : पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसी भी मामले में संवेदना पता नहीं क्यों, देर से जगती है. उन्होंने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि चाहे मामला तथाकथित गौरक्षकों द्वारा दलितों और मुसलमानों के विरुद्ध हिंसा का हो या कश्मीर का. रोहित वेमुला की आत्महत्या से लेकर […]

पटना : पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसी भी मामले में संवेदना पता नहीं क्यों, देर से जगती है. उन्होंने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि चाहे मामला तथाकथित गौरक्षकों द्वारा दलितों और मुसलमानों के विरुद्ध हिंसा का हो या कश्मीर का. रोहित वेमुला की आत्महत्या से लेकर ऊना तक की घटनाओं ने देश भर के दलित समाज को झकझोर कर रख दिया है.
गुजरात में तो दलित और मुसलमानों की संयुक्त गोलबंदी शुरू हो गई है. संभवत: उसी खतरे ने प्रधानमंत्री को दलितों के प्रति हमदर्दी दिखाने को मजबूर किया. लेकिन, अब काफी देर हो चुकी है और इस हमदर्दी का राजनीतिक लाभ प्रधानमंत्री नहीं उठा पायेंगे. शिवानंद ने कहा कि कश्मीर में कर्फ्यू लागू हुए महीना भर से ऊपर हो गया. लगभग साठ जानें जा चुकी हैं.
पुलिस की बंदूक़ों से निकलनेवाले छर्रों से न जाने कितनो की आंखें चली गयी. इतनासब हो जाने के बाद प्रधानमंत्री ने इस मसले पर पहली मर्तबा अपना मुंह खोला. वह भी जब संसद का सत्र चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें