27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़छाड़ के मामले पंचायत स्तर पर न करें हल

फुलवारीशरीफ हाइस्कूल में पुलिस-छात्रा संवाद का आयोजन, बोले डीआइजी शालिन फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ हाइस्कूल परिसर में पुलिस के उच्चाधिकारियों को देख छात्राओं ने लफंगों के खिलाफ जम कर शिकायत की. छात्रा नाहिद परवीन, मंतसा, फातमा, रानी परवीन, बबली, शबनम जहां आदि ने डीआइजी शालिन से शिकायत की. उन्होंने कहा की स्कूल के गेट पर ही […]

फुलवारीशरीफ हाइस्कूल में पुलिस-छात्रा संवाद का आयोजन, बोले डीआइजी शालिन
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ हाइस्कूल परिसर में पुलिस के उच्चाधिकारियों को देख छात्राओं ने लफंगों के खिलाफ जम कर शिकायत की. छात्रा नाहिद परवीन, मंतसा, फातमा, रानी परवीन, बबली, शबनम जहां आदि ने डीआइजी शालिन से शिकायत की. उन्होंने कहा की स्कूल के गेट पर ही लफंगों का जमावाड़ा रहता है. रास्ते में भद्दे कमेंट करते हैं. नौवीं क्लास की छात्रा फातमा ने डीआइजी से शिकायत करते हुए स्कूल प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया.
उसने कहा कि लफंगो का वर्चस्व इतना ज्यादा बढ़ा हुआ है कि स्कूल टाइम में ही लफंगों ने क्लास में घुस कर उसे पीट दिया था. फातमा ने कहा कि इसकी शिकायत जब स्कूल प्रशासन से की, तो स्कूल प्रशासन ने कार्रवाई के बजाय उसे ही शांत करा दिया. छात्रा नाहिद परवीन ने शिकायत की कि मनचले स्कूल आते-जाते वक्त सिटी बजाते हैं. कई बार इसकी शिकायत प्राचार्य से की. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
छात्राओं की शिकायत सुनने के बाद पटना सेंट्रल रेंज के डीआइजी शालिन ने कहा कि सरकार ने यह निर्णय लिया है कि पुलिस बल में अब एक तिहाई पद लड़कियों से भरा जायेगा. इसलिए आप भी पढ़ाई कर आगे पुलिस सेवा में जा सकती हैं.
उन्होंने कहा की आज अगर स्कूली लाइफ में छात्राएं मनचले लड़कों का जम कर विरोध नहीं कर पायेंगी, तो पुलिस की नौकरी मिलने के बाद भी उस समय भी गलत काम का विरोध नहीं कर सकेंगी.
उन्होंने कहा की छेड़खानी या किसी भी तरह अभद्रता की शिकायत को हल्के में न लें और इसे पंचायत स्तर पर हल करने प्रयास बिल्कुल ही न करें. उन्होंने कहा की ऐसे मामले में समाज में तनाव फैलता है.
सांप्रदायिकता को खतरा पैदा होने लगता है. जिससे स्कूल- कॉलेज में बच्चियों की पढ़ाई छूट जाती है. उन्होंने कहा की अगर आपके मौलिक अधिकार के साथ कोई छेड़छाड़ करता है तो आप उसका जम कर विरोध करें और पुलिस प्रशासन से मदद लें . उन्होंने स्थानीय थानेदार को स्कूल परिसर व आने -जाने के रास्ते पर निगरानी रखने का निर्देश दिया.
आज दो स्कूलों में जायेंगे डीआइजी : स्कूली छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उनसे सीधी बात कर रहे डीआइजी शालिन गुरुवार को दो स्कूलों में जायेंगे. राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में दिन के 11 बजे तथा बीएनआर कॉलेज सुल्तानगंज में 12 बजे जायेंगे.
प्राचार्या-शिक्षक बने रहते हैं बेबस, पुलिस खामोश
स्कूल परिसर में असामाजिक तत्व दिन भर ताश खेलते रहते हैं. रास्ते में लफंगे चश्मा पर कमेंट करते हैं.क्या चश्मा लगाने का अधिकार नहीं है. इतना ही नहीं जब डीआइजी शालिन जाने के लिए उठे, तो सैकड़ों छात्राओं ने इशारे से बताया कि स्कूल के लड़के भी उन्हें छेड़ते हैं. प्राचार्या और टीचर बेबस बने रहते हैं, जिससे उनका मनोबल बढ़ा रहता है. स्थानीय पुलिस स्कूल परिसर के अंदर से लेकर गेट पर जमे लफंगों को देख कर भी अनजान बनी रहती है.
छात्राओं का बढ़ाया हौसला, दिया ऑटोग्राफ
डीआइजी बुधवार को फुलवारी हाइस्कूल परिसर में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्लस-टू, मिडिल स्कूल व हाइस्कूल की छात्राओं के साथ संवाद कार्यशाला में रू-ब-रू हुए. उन्होंने शिकायत करनेवाली छात्राओं से कहा कि स्कूल प्रबंधन से लेकर स्थानीय पुलिस तक आपकी मदद करेगी.
अगर किसी छात्रा को लगता है कि उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, तो एएसपी, सिटी एसपी, एसएसपी और खुद उनसे भी शिकायत कर सकती हैं. छात्राओं की भीड़ में जाकर छात्राओं के सिर पर डीआइजी शालिन ने हाथ रख कर उनका हौसला बढ़ाया और ऑटोग्राफ भी दिये. मौके पर स्कूल की प्राचार्या सत्यम चौधरी, सिटी एसपी सत्यप्रकाश, एएसपी राकेश कुमार व थानेदार अब्दुल गफ्फार समेत शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें