27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सियाराम, अमरनाथ और बलराम को तुलसी सम्मान

पटना : तुलसी साहित्य के मर्मज्ञों को तुलसी जयंती के दिन तुलसी सम्मान से सम्मानित किया गया. लाला लाजपत राय भवन में आयोजित चातुर्मास महायज्ञ के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में प्रख्यात तीन शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया. विश्व भारती शांति निकेतन, पश्चिम बंगाल के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो सियाराम तिवारी, बीएन मंडल विवि मधेपुरा […]

पटना : तुलसी साहित्य के मर्मज्ञों को तुलसी जयंती के दिन तुलसी सम्मान से सम्मानित किया गया. लाला लाजपत राय भवन में आयोजित चातुर्मास महायज्ञ के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में प्रख्यात तीन शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया. विश्व भारती शांति निकेतन, पश्चिम बंगाल के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो सियाराम तिवारी, बीएन मंडल विवि मधेपुरा के प्रो अमरनाथ सिन्हा और पटना विवि के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो बलराम तिवारी को रामावत संप्रदायाचार्य जगतगुरु रामानंदाचार्य रामनरेशाचार्य जी महाराज ने सम्मानित किया.
उन्हें तुलसी साहित्य के प्रसार के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी का योगदान अविस्मरणीय है. उन्होंने महाग्रंथ रामायण को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जो भाषायी योगदान दिया, वह कभी नहीं भुलाया जा सकता है. कार्यक्रम का संचालन कॉलेज ऑफ काॅमर्स के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ श्रीकांत सिंह ने किया. अतिथियों का स्वागत सत्येंद्र पांडे और विनोद कुमार पंकज ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर पीएनबी के अवकाश प्राप्त क्षेत्रीय प्रबंधक आरके राय सहित अन्य श्रोता वक्ता मौजूद थे.
बच्चों को भी मिला पुरस्कार : तुलसी जयंती पर एक निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी थी. इसमें कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया. प्रथम स्थान पर बीडी पब्लिक स्कूल के पीयूष कश्यप रहे, वहीं दूसरे स्थान पर केंद्रीय विद्यालय बिहटा के बासुनंदन और तीसरे स्थान पर बीडी पब्लिक स्कूल के ही अभिषेक कुमार के लेखन को चुना गया. पहले स्थान पर लेख को 5100 रुपये, दूसरे स्थान पर आये लेख को 3100 रुपये और तीसरे स्थान पर आये लेख को 2100 रुपये का पुरस्कार दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें