35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर, डिस्पेंसरी बिल नहीं ले रही

समाधान : कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने आयोजित किया सुविधा समागम पटना : …सर देखिए न पापा की तबीयत दो बार खराब हुई थी. एक बार साल भर पहले जब तबीयत खराब हुई तो उन्हें लखनऊ दिखाने के लिए जाना पड़ा. जब लौटकर आये तो हमलोगों ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम के कृष्णानगर डिस्पेंसरी में […]

समाधान : कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने आयोजित किया सुविधा समागम
पटना : …सर देखिए न पापा की तबीयत दो बार खराब हुई थी. एक बार साल भर पहले जब तबीयत खराब हुई तो उन्हें लखनऊ दिखाने के लिए जाना पड़ा. जब लौटकर आये तो हमलोगों ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम के कृष्णानगर डिस्पेंसरी में क्लेम किया. डिस्पेंसरी ने तो बिल ही नहीं एक्सेप्ट किया. कहा कि यहां से रेफर कराके तो नहीं न गये थे.
अब क्लेम नहीं मिलेगा. मजबूरन क्या करते, मन मसोस कर रह गये. दोबारा जब तबीयत खराब हुई तो इस बार एहतियात बरतते हुए हमने पहले रेफर कराया. जब इस बार बिल लेकर गये तो भी एक्सेप्ट नहीं किया गया. अब हम क्या करें आप ही बताइए. अरविंद कुमार ने कुछ इसी तरह अपनी व्यथा कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा इनकम टैक्स कार्यालय में बुधवार को आयोजित सुविधा समागम में सुनाई.
उन्होंने क्षेत्रीय निदेशक अरविंद कुमार सहित राज्य चिकित्सा आयुक्त डॉ अनीश सिंघल को कहा कि इसका समाधान कीजिए. निदेशक और आयुक्त ने अरविंद को भरोसा दिलाते हुए कहा कि हर हाल में आपको न्याय मिलेगा. हम इस संबंध में समाधान आपके पते पर पोस्ट के जरिये भी भेज देंगे.
उत्तरी नेहरू नगर के सिद्धनाथ प्रसाद की परेशानी थी कि उनका चिकित्सा बिल सचिवालय के पते पर भेज दिया गया जो उन्हें मिला ही नहीं. उन्होंने 13 जुलाई को इसकी शिकायत सुविधा समागम में ही की थी लेकिन समाधान नहीं निकल सका. निदेशक ने कहा कि उनका बिल उन्हें मुहैया करा दिया जायेगा. इसी तरह बबन प्रसाद ने बताया कि डिस्पेंसरी से उन्हें दवाएं मिल ही नहीं पाती हैं, जबकि उन्हें इसकी बेहद आवश्यकता है.
चिकित्सा आयुक्त ने कहा कि उनकी समस्या का समाधान जल्द ही कर दिया जायेगा. दवाइयां सभी डिस्पेंसरी को भेजी जा रही हैं. इनके अलावा आनंद कुमार और नाथू प्रसाद ने भी अपनी शिकायतें रखीं. मौके पर मेडिकल विजिलेंस अफसर डॉ मुकेश कुमार मोदी, मेडिकल रेफरी डॉ फैयाद अहमद, सहायक एमएस वीके अग्रवाल और बीड़ी मजदूर संघ के गणक प्रकाश मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें