Advertisement
कुरथौल में 41 कार्टन विदेशी शराब बरामद
फुलवारीशरीफ : राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बाद मयखाने के शौकीन अब तरह तरह के हथकंडे अपना कर शराब परोसने का धंधा करने में लगे हैं. परसा बाजार के कुरथौल स्थित राज मार्केट में बजाज शो रूम के बगल में एक फर्नीचर की दुकान में पुलिस ने छापेमारी कर काफी संख्या में शराब के कार्टन […]
फुलवारीशरीफ : राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बाद मयखाने के शौकीन अब तरह तरह के हथकंडे अपना कर शराब परोसने का धंधा करने में लगे हैं. परसा बाजार के कुरथौल स्थित राज मार्केट में बजाज शो रूम के बगल में एक फर्नीचर की दुकान में पुलिस ने छापेमारी कर काफी संख्या में शराब के कार्टन बरामद किये. पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि कुरथौल में अवैध रूप से प्रतिबंधित शराब का कारोबार हो रहा है.
पुलिस टीम ने जब राज मार्केट के बाहर खड़े एक ऑटो में छापेमारी की, तो शराब नहीं मिली . पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए अजय मिस्त्री की फर्नीचर दुकान की तलाशी लेने लगी तो बाॅक्स में छिपा कर रखे गये 41 कार्टन अंगरेजी शराब बरामद की गयी.
दानापुर में पूर्व सैनिकों ने की बैठक : दानापुर. बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष ले एनके सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गयी़ बैठक में पूर्व सैनिकों ने राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा शराब पर जारी तुगलकी फरमान की भर्त्सना करते हुए इसे लोकतंत्र का मजाक बताया़ साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार इसे यथाशीघ्र संशोधन करते हुए खाने-पीने पर प्रतिबंध का जो तरीका अपनाया है़ यह संविधान के खिलाफ है.
संघ के प्रदेश संयोजक आरडी सिंह ने कहा कि सैनिकों को दी जाने वाली सारी सुविधाओं केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित है़ फिर भी हमें इसके लिए संघर्ष करना पड़ रहा है़ श्री सिंह ने कहा कि सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है. आगामी सितंबर में दानापुर छावनी में पूर्व सैनिकों का सभा आयोजित की जायेगी और राजभवन मार्च कर अपनी समस्याओं का ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा जायेगा़
बैठक में मुख्य रूप से कैप्टन एमए रावत, आरएम साह, आरएम सिंह, आरपी यादव, आरएन उपाध्याय, हरेंद्र कुमार सिंह, आरपी यादव, लक्ष्मण यादव, उपेंद्र सिंह , बीके चौधरी आदि मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement