35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

173 करोड़ खर्च कर थर्मल पहुंचेगा पानी

बरौनी थर्मल से इस महीने दो सौ पचास मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू होने की संभावना पटना : बरौनी ताप बिजली घर तक गंगा का पानी पहुंचाने पर बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी 173 करोड़ खर्च कर रही है. चालू वित्तीय वर्ष में ऊर्जा विभाग ने जेनरेशन कंपनी को 50 करोड़ उपलब्ध कराया है. बरौनी थर्मल […]

बरौनी थर्मल से इस महीने दो सौ पचास मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू होने की संभावना
पटना : बरौनी ताप बिजली घर तक गंगा का पानी पहुंचाने पर बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी 173 करोड़ खर्च कर रही है. चालू वित्तीय वर्ष में ऊर्जा विभाग ने जेनरेशन कंपनी को 50 करोड़ उपलब्ध कराया है. बरौनी थर्मल की 110 मेगावाट की क्षमता वाली यूनिट संख्या 6 और 7 का आधुनिकीकरण और जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जबकि 250 मेगावाट क्षमता की दो यूनिट का निर्माण कर इसका विस्तार किया जा रहा है. यह बिहार सरकार की अपनी इकाई है.
यूनिट संख्या 7 से इस महीने के अंत तक व्यावसायिक उत्पादन शुरू हो जाने की संभावना है. बरौनी ताप बिजली घर को पानी की जरूरत को ध्यान में रखते हुए गंगा नदी से यहां पानी उपलब्ध कराना है. गंगा से पानी उपलब्ध कराने वाली योजना गंगा नदी जल परियोजना का डीपीआर वेपकोस लि. ने तैयार किया था. इस पर 173 करोड़ खर्च का आकलन किया गया. गंगा नदी ने ट्यूबवेल के द्वारा पानी उपलब्ध कराना है. कंपनी को वित्तीय वर्ष 2011-12 में 50 करोड़ दिया गया. काम की प्रगति को देखते हुए ऊर्जा विभाग ने जेनरेशन कंपनी को चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 में 50 करोड़ उपलब्ध कराया.
बरौनी थर्मल की यूनिट संख्या 7 में कोयले से उत्पादन शुरू हो गया है. 31 अगस्त से इस यूनिट से व्यावसायिक उत्पादन शुरू हो जाने की संभावना है. हालांकि पहले 31 मार्च से ही व्यावसायिक उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य था. यूनिट संख्या 6 से 31 दिसंबर से व्यावसायिक उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य है. भेल दोनों यूनिट का जीर्णोद्धार कर रहा है लेकिन काम की रफ्तार काफी धीमी है. काम के धीमी रफ्तार का मामला प्रधानमंत्री के समक्ष भी उठ चुका है. अभी राज्य की अपनी इकाई कांटी में 110 मेगावाट की दो इकाई चालू है.
बरौनी की दोनों इकाई चालू हो जाने के बाद राज्य का अपना उत्पादन 440 मेगावाट हो जायेगा. बरौनी व कांटी दोनों का विस्तार किया जा रहा है. बरौनी में 250 मेगावाट की दो तथा कांची में 195 मेगावाट की दो इकाई का निर्माण चल रहा है. दोनों के विस्तार पर 8462 करोड़ खर्च हो रहा है.
दोनों इकाइयों के नवीनीकरण और क्षमता विस्तार के बाद राज्य की अपनी दोनों इकाइयों की उत्पादन क्षमता 1380 मेगावाट हो जायेगी.
नवीनगर थर्मल पावर परियोजना के स्टेज 1 में 660 मेगावाट की तीन इकाइयों का निर्माण हो रहा है. इससे क्रमश: जून 2017, सितंबर 2017 और मार्च 2018 से व्यावसायिक उत्पादन शुरू होने की संभावना है. कुल 1980 मेगावाट में बिहार को 1373.50 मेगावाट बिजली आवंटित है. स्टेज 2 में भी 1980 मेगावाट का उत्पादन होगा, इसमें बिहार को 75 फीसदी बिजली मिलेगी. एनटीपीसी की बाढ़ इकाई में 660 मेगावाट की दो इकाई चालू है यहां से बिहार को 75 फीसदी बिजली आवंटित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें