Advertisement
फुटपाथी दुकानों का हटाना बड़ी चुनौती
ऑड-इवन पार्किंग. फुटपाथ पर अतिक्रमण वाले इलाकों में पार्किंग एरिया को करना होगा निर्धारित ऑड-इवन पार्किंग की व्यवस्था उन इलाकों में करने की घोषणा की गयी है, जहां की सड़कें संकरी है और भीड़ भाड़ ज्यादा. इन इलाकों में बेतरतीब पार्किंग की वजह से जाम की स्थिति हमेशा बनी रहती है. ऐसे में आयुक्त कार्यालय […]
ऑड-इवन पार्किंग. फुटपाथ पर अतिक्रमण वाले इलाकों में पार्किंग एरिया को करना होगा निर्धारित
ऑड-इवन पार्किंग की व्यवस्था उन इलाकों में करने की घोषणा की गयी है, जहां की सड़कें संकरी है और भीड़ भाड़ ज्यादा. इन इलाकों में बेतरतीब पार्किंग की वजह से जाम की स्थिति हमेशा बनी रहती है. ऐसे में आयुक्त कार्यालय ने पार्किंग को निर्धारित करने का फैसला लिया है, जिससे ट्रैफिक स्मूथ रहे. इन इलाकों में ऑड-इवन को लागू करने से पहले कुछ चुनौतियां हैं…
खेतान मार्केट में सबसे बड़ी चुनौती होगी फुटपाथी दुकानदारों को हटाना. सड़क की दोनों तरफ कपड़ा, सौंदर्य प्रसाधन व अन्य दुकानें सजी रहती हैं. शाम के वक्त यहां भीड़ काफी बढ़ जाती है, जिससे ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या हो जाती है. खेतान मार्केट के सामने वाले स्थायी दुकानदार भी तीन से चार फुट बाहर सामान को लगाते हैं.
यह हो सकता है समाधान : सभी फुटपाथ दुकानों को चर्च गेट से खेतान मार्केट तक रहने दिया जाये. इन्क्रॉचमेंट एरिया कम किया जा सकता है. खेतान मार्केट से आगे और उसके सामने पार्किंग एरिया निर्धारित किया जा सकता है. हालांकि दोनों तरफ पार्किंग समान नहीं होने है. इस पर प्रशासन को गंभीरता से पहल करना होगा.
सभी तरह की प्रैक्टिल समस्याओं पर ट्रैफिक एसपी को रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है. उन्हें स्पॉट वेरिफिकेशन करने को भी कहा गया है. रिपोर्ट के आधार पर ही प्रस्ताव तैयार बनेगा. सभी स्टेक होल्डर से साथ बैठक होगी. इसके बाद ही ऑड-इवन पार्किंग एरिया चिह्नित करने के निर्देश दिये जायेंगे.
– आनंद किशोर, प्रमंडलीय आयुक्त, पटना
मछुआ टोली में बड़ी चुनौती यह है कि दुकानें लगातार हैं. दुकान के सामने स्थायी पार्किंग बनाने पर खरीदारों को दुकान आने-जाने में परेशानी होगी. वहां के दुकानदार इसका विरोध करने की बात कह रहे हैं. कुछ का कहना है कि हम अपनी दुकान के सामने किसी अन्य दुकानदारों के ग्राहकों की बाइक क्यों लगाने देंगे.
दुकानदार ही करते हैं अतिक्रमण
यहां स्थायी दुकानदारों ने ही अपने सामने की सड़क का पांच फुट तक अतिक्रमण कर रखा है. दुकानदार सामान को दुकान के बाहर सजा कर रखते हैं. जहां अतिक्रमण नहीं हैं, वहां दुकानदार खुद की बाइक लगाते हैं. साथ ही दुकानें लगातार हैं. ऐसे में दुकान के सामने पार्किंग बनाने का वे विरोध कर रहे हैं.
यह हो सकता है समाधान : सभी दुकानदारों को अपनी दुकानों के अंदर ही सामान रखने के लिए कहा जाये. फुटपाथी दुकानदारों को पार्किंग एरिया के बीच-बीच में जगह देनी होगी. साथ ही दुकानदारों के साथ बैठक कर सामंजस्य स्थापित किया जाये.
इस इलाके में फर्नीचर की दुकानें अधिक हैं. दुकानदार फर्नीचर फुटपाथ पर लगाते हैं. पैदल यात्री फुटपाथ के नीचे सड़क पर चलते हैं. बची जगहों पर जैसे-तैसे पार्किंग की जाती है. इससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में इस इलाके में योजना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है.
यह हो सकता है समाधान : फर्नीचर फुटपाथ पर न लगाने दिया जाये. क्योंकि, इन इलाकों में सभी दुकानें बड़ी हैं. साथ ही फुटपाथ को पूरी तरह पैदल यात्रियों कोलिए उपलब्ध कराया जाये. सड़क की चौड़ाई ठीक-ठाक है. ऐसे में पार्किंग एरिया आसानी से निर्धारित की जा सकती है.
यहां सड़क संकरी है. बेतरतीब वाहनों के चलने से बचने के लिए डिवाइडर लगाये गये हैं. यहां भी सड़क के दोनों ओर फुटपाथी दुकानदारों का बोलबाला है. खरीदारों की भीड़ भी दिनभर लगी रहती है. ऐसे में कोई फोर व्हीलर भीड़ में फंस जाये तो पीछे गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है.
यह हो सकता है समाधान : सभी फुटपाथ दुकानदारों को सीमित एरिया में दुकान लगाने की इजाजत दी जाये. हटाने पर संगठन विरोध कर सकते हैं. इन दुकानों के बीच-बीच में पार्किंग एरिया निर्धारित की जाये. इससे कुछ परेशानी घट सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement