Advertisement
फिर भटके बादल, हुई हल्की बारिश
पटना. बंगाल की खाड़ी में हुई हलचल के बाद मौसम विज्ञान केंद्र के पुर्वानुमान ने पूरे राज्य में मध्यम बारिश होने की संभावना जतायी थी, लेकिन उत्तर-पश्चिम को छोड़ बाकी जिलों में कहीं ट्रेस, तो कहीं हल्की बारिश हुई है. क्योंकि बादल अचानक से अपना रास्ता भटक गये और पटना में बारिश, कहीं-कहीं हल्की हुई. […]
पटना. बंगाल की खाड़ी में हुई हलचल के बाद मौसम विज्ञान केंद्र के पुर्वानुमान ने पूरे राज्य में मध्यम बारिश होने की संभावना जतायी थी, लेकिन उत्तर-पश्चिम को छोड़ बाकी जिलों में कहीं ट्रेस, तो कहीं हल्की बारिश हुई है. क्योंकि बादल अचानक से अपना रास्ता भटक गये और पटना में बारिश, कहीं-कहीं हल्की हुई.
मौसम वैज्ञानिक बादलों के भटकाव का कारण यह बताते हैं कि उनकी हाइट, जिस हाइट पर थी, वहां हवा की रफ्तार तेज थी. इस कारण से बादलों के रास्ते में भटकाव हुआ है, लेकिन मंगलवार को मॉनसून बिहार के ऊपर मजबूत रहेगा और उत्तर-पश्चिम बिहार में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने कहा कि मंगलवार को बिहार के उत्तर-पश्चिम में कहीं भारी व पटना सहित बाकी जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement