Advertisement
विवि-कॉलेजों में बढ़ेंगी गैर शैक्षणिक गतिविधियां
हर महीने होंगे दो सेमिनार, सम्मेलन या कार्यशाला पटना : प्रदेश के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में गैर शैक्षणिक गतिविधियां बढ़ायी जायेगी. इसके लिए विश्वविद्यालय और कॉलेजों में कार्ययोजना तैयार की जा रही है. उच्च शिक्षा की स्थिति में सुधार और क्लास में शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए राज्य सरकार यह पहल करने […]
हर महीने होंगे दो सेमिनार, सम्मेलन या कार्यशाला
पटना : प्रदेश के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में गैर शैक्षणिक गतिविधियां बढ़ायी जायेगी. इसके लिए विश्वविद्यालय और कॉलेजों में कार्ययोजना तैयार की जा रही है. उच्च शिक्षा की स्थिति में सुधार और क्लास में शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए राज्य सरकार यह पहल करने जा रही है. इसके लिए राजभवन के बाद शिक्षा विभाग ने भी सभी विश्वविद्यालयों को इस संबंध में निर्देश दिया है.
शैक्षणिक के साथ-साथ गैर शैक्षणिक गतिविधियों से शिक्षक व छात्र क्लास से जुड़ सकते हैं. सभी कॉलेजों और संबंधित विश्वविद्यालय की गतिविधियों की रूपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया है. हर महीने एक विभाग या कॉलेजों में इस तरह के दो कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. किन विषयों पर कार्यक्रम होगा इसका चयन वहां किया जायेगा. कार्यशाला, सेमिनार या फिर सम्मेलन से छात्र-छात्राओं की सोच को डेवलप किया जा सकता है.
इससे रिसर्च में भी छात्र-छात्राओं को मदद मिलेगी और छात्र विवि-कॉलेजों में प्रतियोगी परीक्षा के लिए भी तैयार हो सकेंगे. इससे उनका व्यक्तित्व भी निखरेगा. यह पूरी प्रक्रिया छात्र-छात्राओं की विवि-कॉलेजों में उपस्थिति बढ़ाने के लिए की जा रही है. इससे उनका विकास भी होगा.
इस प्रोग्राम के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को अटेंडेंस भी देखा जायेगा. इसकी कॉलेज अौर पीजी विभाग में समीक्षा होगी. 75 फीसदी से कम उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को नियमित आने का निर्देश दिया जायेगा और फाइनल परीक्षा केे समय 75 फीसदी से कम उपस्थिति रही तो उन्हें परीक्षा में शामिल होने से भीरोका जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement