Advertisement
शहर ने शुरू की स्मार्ट बनने की मुहिम
स्मार्ट सिटी. इको पार्क से कैंपेन शुरू, लोगों को मुहिम से जुड़ने का किया अाह्वान पटना : शहर को स्मार्ट बनाने की कवायद अब फाइलों से निकल कर आम लोगों तक पहुंच चुकी है. नगर विकास व आवास विभाग के निर्देश पर निगम ने आम लोगों से जुड़ने के लिए अपना पहला पीआर कैंपेन इको […]
स्मार्ट सिटी. इको पार्क से कैंपेन शुरू, लोगों को मुहिम से जुड़ने का किया अाह्वान
पटना : शहर को स्मार्ट बनाने की कवायद अब फाइलों से निकल कर आम लोगों तक पहुंच चुकी है. नगर विकास व आवास विभाग के निर्देश पर निगम ने आम लोगों से जुड़ने के लिए अपना पहला पीआर कैंपेन इको पार्क से रविवार को शुरू कर दिया. इसमें शहर को कैसे स्मार्ट सिटी की कतार में खड़ा किया जायेगा, इसकी जानकारी आम लोगों के साथ साझा की गयी.
कैंपेन ने पार्क में आये लोगों ने भी अपनी राय रखी. वहीं नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि हम लोगों को अपने शहर को पब्लिक की राय और सरकार की प्रोजेक्ट को कैसे जमीन पर उतारा जायेगा. उन्होंने जानकारी दी कि शहर को स्मार्ट सिटी बनाने में सबसे दो घटकों पर काम करना होगा. इसमें पैन सिटी बनाने के लिए इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट, ठोस कचरा प्रबंधन, अरबन प्लानिंग, एरिया बेस मैनेजमेंट जैसे मुद्दे हैं. मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर, डीएम संजय अग्रवाल व नगर आयुक्त अभिषेक सिंह भी मौजूद थे.
कमिश्नर की अध्यक्षता में कमेटी
पीआर कैंपेन के साथ एक प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी बनायी जायेगी. इसमें सरकारी अधिकारी नगर आयुक्त, जिलाधिकारी, एसएसपी, ट्रैफिक एसपी के अलावा विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर काम करने वाले संगठन व शहर के वरिष्ठ लोगों को लिया जायेगा. कमेटी शहर की समस्याओं की पड़ताल कर रिपोर्ट तैयार करने के साथ उसके अन्य लोगोंकी राय के आधार पर उसके समाधान को भी इस रिपोर्ट में रखेगी. प्रधान सचिव ने जानकारी दी कि केवल इन्फ्रास्ट्रक्चर ही नहीं, बल्कि कमर्शियल हब, वाटर रिसोर्स, ऊर्जा मैनेजमेंट पर भी काम किया जायेगा.
परचा बांट लोगों से लेंगे राय
नगर आयुक्त ने बताया कि पीआर कैंपेन से मिले लोगों के आधार पर चुने हुए मुद्दों पर एक आम राय बनाने का प्रयास किया जायेगा. नगर निगम इसके लिए शहर में परचा बांटेंगा. इसमें लिखे गये प्रस्ताव कि शहर में कैसे और किन मुद्दों पर काम करने की जरूरत है, पर लोगों रिपोर्ट देंगे.
इसके लिए शहर में जगह-जगह बाॅक्स लगाये जायेंगे, ताकि लोग इसमें अपनी रिपोर्ट डाल सकें. नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम अगले दो माह तक इस तरह की कैंपेनिंग और आम लोगों की राय के आधार पर अपना प्रोजेक्ट बनायेगी. इसके बाद अक्तूबर तक पूरी प्लानिंग रिपोर्ट तैयार हो जायेगी. इसके बाद दिसंबर में स्मार्ट सिटी के होने वाले चुनाव में अपना प्रपोजल पूरे ब्लू प्रिंट के साथ रखा जायेगा.
पटना टॉक व पटना संवाद की हुई लांचिंग
कैंपेन के पहले दिन नगर निगम पटना टॉक को प्रधान सचिव व पटना संवाद को प्रमंडलीय आयुक्त ने लांच किया. नगर आयुक्त ने बताया कि इसमें इ-न्यूज लेटर बनाया गया है. यह साप्ताहिक ऑनलाइन वाल होगा, जिस पर आम लोग स्मार्ट सिटी को लेकर अपने विचार रखेंगे. नगर निगम अपने प्लान में उन सुझावों को रखेगा.
एक हजार करोड़ का होगा एरिया बेस मैंनेजमेंट
प्रधान सचिव ने बताया कि सरकार स्मार्ट सिटी में एक हजार करोड़ खर्च करने वाली है. इसे एरिया बेस मैनेजमेंट में खर्च किया जायेगा. इस प्रोजेक्ट में किसी भी खास मुद्दे को लिया जायेगा, जिसमें जनता की आम राय बनेगी. प्रोजेक्ट पर 500 करोड़ केंद्र सरकार और 500 करोड़ राज्य सरकार खर्च करेगी. इसके अलावा पीपीपी मोड पर अन्य मुद्दों पर भी काम होंगे. पूरी प्रोजेक्ट 500 एकड़ में होगी.
लोगों ने इन मुद्दों पर दिये सुझाव
शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, साफ-सफाई, प्लास्टिक पर बैन, जलापूर्ति, सीवरेज मैनेजमेंट, ठोस कचरा प्रबंधन, दस फीसदी साेलर ऊर्जा का उपयोग, गरीबों के लिए आवास, बेहतर ट्रांसपोर्टेशन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement