Advertisement
रिटायर बिजली कर्मी के घर से आठ लाख के गहने ले उड़े चोर
किडनी का गये इलाज कराने, चोरों ने खंगाला घर पटना : गर्दनीबाग थाने के न्यू जक्कनपुर डीवीसी चौक पर स्थित झारखंड के बिजली विभाग के सेवानिवृत्त एकाउंटेंट शशिभूषण पांडेय के आवास में भीषण चोरी की घटना हुई है. चोर घर में रखे करीब आठ लाख के गहने व तमाम कीमती सामान अपने साथ ले गये. […]
किडनी का गये इलाज कराने, चोरों ने खंगाला घर
पटना : गर्दनीबाग थाने के न्यू जक्कनपुर डीवीसी चौक पर स्थित झारखंड के बिजली विभाग के सेवानिवृत्त एकाउंटेंट शशिभूषण पांडेय के आवास में भीषण चोरी की घटना हुई है. चोर घर में रखे करीब आठ लाख के गहने व तमाम कीमती सामान अपने साथ ले गये. उन लोगों ने केवल किचन में रखे बरतनों को छोड़ा है. जिस तरह से घटना हुई है, उससे यह स्पष्ट है कि चोरों ने काफी इत्मीनान से इसे अंजाम दिया है. यहां तक कि चोरों ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी जला दिया.
बताया जाता है कि शशिभूषण पांडेय की तबीयत काफी खराब है. उनकी किडनी में प्रॉब्लम है और उनका इलाज जमशेदपुर में टीएमएच के अस्पताल में चल रहा है. उनका पुत्र मनेंद्र कुमार वहीं पोस्टेड हैं. शशिभूषण पांडेय की पत्नी मंजू पांडेय व परिवार के अन्य सदस्य भी जमशेदपुर में ही थे. इसी बीच घर को खाली पाकर चोरों ने खंगाल लिया. पड़ोसियों से उन लोगों को घटना की जानकारी मिली और मंजू पांडेय रविवार को पटना पहुंची. इसके बाद गर्दनीबाग पुलिस को सूचित किया गया.
खिड़की की ग्रिल काट घुसे चोर
चोर दरवाजे के रास्ते अंदर नहीं घुसे हैं, बल्कि उन लोगों ने खिड़की में लगी ग्रिल को काट दिया और घर के अंदर घुस गये. बताया जाता है कि सभी कमरे खुले हुए थे, जिसके कारण उन लोगों को एक कमरे से दूसरे कमरे में जाने में भी परेशानी नहीं हुई. इसके बाद चोरों ने गोदरेज का लॉक तोड़ दिया और सारे कीमती कपड़े, सामान व गहने अपने साथ लेकर निकल गये.
इतना ही नहीं, उन चोरों ने गोदरेज में रखे तमाम जरूरी दस्तावेजों को भी जला कर राख कर दिया. सूत्रों की मानें तो घटना को चोरों ने इत्मीनान से अंजाम दिया, लेकिन आश्चर्य है िक घटना की पुलिस को भनक तक नहीं लगी. हालांकि पुलिस छानबीन की बात कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement