21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2009 तक का ही लाइसेंस था, अब तक रेन्युअल नहीं

एमयू के पूर्व वीसी के घर में मिली थी बंदूक पटना : मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति व बिहार बोर्ड घोटाले के आरोपित विवेक के पिता अरुण कुमार रविवार शाम सात बजे खुद पाटलिपुत्र थाने पहुंचे और हथियार के लाइसेंस की फोटो कॉपी पुलिस को सौंपी. उन्होंने पुलिस को बताया कि लाइसेंस के रिन्युअल के […]

एमयू के पूर्व वीसी के घर में मिली थी बंदूक
पटना : मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति व बिहार बोर्ड घोटाले के आरोपित विवेक के पिता अरुण कुमार रविवार शाम सात बजे खुद पाटलिपुत्र थाने पहुंचे और हथियार के लाइसेंस की फोटो कॉपी पुलिस को सौंपी. उन्होंने पुलिस को बताया कि लाइसेंस के रिन्युअल के संबंध में जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात हुई है और जल्द ही यह काम हो जायेगा. इसके बाद पुलिस ने उन्हें जाने की इजाजत दे दी. इसके पूर्व उन्होंने अधिवक्ता के माध्यम से लिखित पक्ष रखा. अरुण कुमार के अधिवक्ता पाटलिपुत्र थाने पहुंचे और लिखित पक्ष पुलिस को दिया.
पुलिस को दिये गये लिखित पक्ष में यह जानकारी दी गयी है कि शस्त्र उनके नाम से है और उसका लाइसेंस 31 दिसंबर, 2009 तक का ही था. इसके बाद उन्होंने शस्त्र के लाइसेंस के रिन्युअल के लिए 21 जुलाई 2014 को पटना समाहरणालय में आवेदन दिया था, जो अभी तक लंबित है. लेकिन इस मामले में यह स्पष्ट है कि पूर्व कुलपति ने बिना लाइसेंस रिन्यूअल कराये ही हथियार को अपने घर में रखा, जो आर्म्स एक्ट के नियमों के अनुसार गलत है. उन्हें लाइसेंस रिन्यूअल नहीं होने की स्थिति में हथियार को गन हाउस या सस्थानीय पुलिस को जमा करा देना चाहिए था. पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष संजीव शेखर झा ने बताया कि उन्होंने अपना पक्ष रखा है और शस्त्र के लाइसेंस की छाया प्रति दी है.
आगे की कार्रवाई के लिए विचार किया जा रहा है. विदित हो कि विवेक के घर में छुपे होने की सूचना पर पुलिस नेहरू नगर आवास पर छापेमारी की थी. वहां से पुलिस ने उसकी नौकरानी नोमलिन टोप्पो के कमरे से छज्जे पर रखी दोनाली बंदूक बरामद की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें