BREAKING NEWS
ऑटो में लूटपाट करनेवाले दो गिरफ्तार
पटना : शहर में ऑटो में लूटपाट करनेवाले गिरोह सक्रिय हैं. ऑटो के अंदर लूटपाट या बैग काट कर सामान निकालने की कई शिकायतें मिलने के बाद पत्रकार नगर थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिन्हा ने छापेमारी कर गिरोह के दो सदस्यों उमेश सिंह (जंदाहा, हाजीपुर) व असलम (आलमगंज) को राजेंद्र नगर टर्मिनल से पकड़ लिया. इन […]
पटना : शहर में ऑटो में लूटपाट करनेवाले गिरोह सक्रिय हैं. ऑटो के अंदर लूटपाट या बैग काट कर सामान निकालने की कई शिकायतें मिलने के बाद पत्रकार नगर थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिन्हा ने छापेमारी कर गिरोह के दो सदस्यों उमेश सिंह (जंदाहा, हाजीपुर) व असलम (आलमगंज) को राजेंद्र नगर टर्मिनल से पकड़ लिया.
इन लोगों के पास से दो ऑटो भी बरामद किये गये हैं. इस गिरोह में पांच अन्य भी शामिल हैं, जो उत्तरप्रदेश के हैं. यह गिरोह आॅटो लेकर रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड में खड़ा रहता रहता है. एक टेंपो चलाता है और दूसरा सीट पर बैठा रहता है. जैसे ही कोई यात्री आता है, तो चालाकी से उसे झांसे में ले लेता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement