35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं : रामकृपाल

पटना: केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. हमारा जितनी प्रतिभा की संपन्नता किसी अन्य राज्य में नहीं है. बस मौकों की कमी है. अगर मौके मिले, तो बिहारी छात्र देश-दुनिया तक नाम रोशन कर सकते हैं. वह शनिवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित प्रभात […]

पटना: केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. हमारा जितनी प्रतिभा की संपन्नता किसी अन्य राज्य में नहीं है. बस मौकों की कमी है. अगर मौके मिले, तो बिहारी छात्र देश-दुनिया तक नाम रोशन कर सकते हैं. वह शनिवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित प्रभात खबर के पटना जिला प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे.
समारोह में मुख्य अतिथि श्री यादव ने इतनी बड़ी संख्या में प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए प्रभात खबर को बधाई देते हुए कहा कि सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए लगातार प्रयास जारी रखने चाहिए. यह आयोजन बच्चों को कुछ अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित करेगा. वे जीवन में बड़े मुकाम हासिल करेंगे. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे पलायन पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. अगर गांव व पंचायत स्तर पर गरीब विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल जाये, तो पलायन रुक सकता है.

कार्यक्रम में प्रभात खबर के मैनेजिंग डायरेक्टर केके गोयनका ने कहा कि प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान की शुरुआत छोटे स्तर पर हुई थी. आज यह बच्चों की प्रतिभा को सम्मानित करने का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है. इसके तहत बिहार के अलावा झारखंड और पश्चिम बंगाल के 80 जिलों के करीब 35 हजार बच्चों को सम्मानित किया जाता है. उन्होंने बच्चों को बधाई दी और कहा- हर बच्चा कुछ बड़ा करना चाहता है. लेकिन समाज सेवा की भावना को खत्म न होने दें. भविष्य में कहीं भी रहें, अपने शहर और जड़ को याद रखें. संस्थान के कॉरपोरेट एडिटर राजेंद्र तिवारी ने बच्चों को प्रेरक कहानी सुना कर सफलता के गुर बताये. इस मौके पर प्रभात खबर के बिजनेस हेड पुनीत खंडेलिया, पीएनबी के डीजीएम सुधीर चौधरी, राजभाषा अधिकारी गोनू प्रभाकर व गोल इंस्टीट्युट के निदेशक विपिन कुमार सिंह भी मौजूद थे.

प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना समाज की जिम्मेवारी : चौधरी
पटना. समारोह के सम्मानित अतिथि व बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना समाज की जिम्मेवारी है. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में पुरस्कृत होने आये उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि हर बच्चे में प्रतिभा होती है. इस प्रतिभा को जब सम्मान मिलता है, तो वह निखरता है. ईश्वर हर मनुष्य को कुछ संभावनाएं देकर भेजता है. समाज का दायित्व होता है कि उस संभावना के विकास में मदद करे. उन्होंने कहा कि होनहार छात्रों ने अपना लक्ष्य निर्धारित किया होगा, तभी आज यहां आये हैं. आपके सम्मान में हम सारे लोग यहां एकत्र हुए हैं. यह समाज की जिम्मेवारी है. उन्होंने प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन के लिए प्रभात खबर की प्रशंसा की.
चौधरी ने छात्रों से समाज से जुड़ाव की भी अपील की. उन्होंने कहा, समाज से जुड़े रहेंगे, तो और गहरी सफलता मिलेगी. साथ ही जड़ से आशीर्वाद भी हासिल होगा. जिस क्षेत्र में आप जायेंगे, वहां सफलता आपको चूमेगी. गुरु रवींद्रनाथ टैगोर की उक्ति की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि इस पृथ्वी पर कोई बच्चे का जन्म होता है, तो यह हमें याद दिलाता है कि भगवान अभी मनुष्यों से निराश नहीं हुआ है. यदि भगवान निराश होते और उन्हें लगता कि समाज में मनुष्य नहीं हैं, तो बच्चों का जन्म रुक जाता. उन्होंने कहा कि समाज की बड़ी जिम्मेवारी है. जब भी कोई बच्चा जन्म लेता है, तो उसमें एक संभावना छिपी होती है. समाज का दायित्व है उस संभावनाओं को जमीन पर अंकुरित और प्रस्फुटित होने लायक वातावरण बनाये. उन्होंने छात्रों से कहा, आप प्रतिभा वाले हैं. आने वाले समय में आप में से कोई प्रशासनिक सेवा में जायेगा, कोई डाॅक्टर और इंजीनियर बनेगा और कोई राजनीति में आयेगा. आप चाहे जो भी बनिए, समाज से लगाव बनाये रहिए. सामाजिक क्षेत्र से जुड़ाव रहेगा, तो इसका लाभ पीढ़ी-दर-पीढ़ी मिलेगा. उन्होंने कहा कि मंच पर बैठे हम सब आपको सम्मानित करने आये हैं. इसका संदेश यही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें