पटना: रेल व एयर टिकट की तरह अब नगर निगम के टैक्स का भुगतान भी लोग घर बैठे डेबिट, क्रेडिट या कैश कार्ड से कर सकेंगे. इसके अलावा ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये भी इसका भुगतान किया जा सकेगा. इसके लिए नगर निगमों के साथ सभी नगर परिषदों व नगर पंचायतों को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया व वेबसाइट बनाने का काम शुरू कर दिया गया है.
इसके अलावा नगर निकाय क्षेत्र में रहनेवाले लोग इलेक्ट्रॉनिक क्लियरेंस सिस्टम के तहत भी टैक्स व अन्य सेवाओं के लिए कर का भुगतान कर सकेंगे. इस सिस्टम के तहत लोगों के एकाउंट नंबर से प्रतिवर्ष टैक्स की राशि अपने आप कट जायेगी. इसके लिए उन्हें नगर निकाय को अपने एकाउंट, होल्डिंग नंबर, नाम, मुहल्ला, वार्ड आदि की जानकारी उपलब्ध करानी होगी. इन सेवाओं के लिए जून के दूसरे सप्ताह तक एजेंसी चयन की प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू कर दिया जायेगा.
11 सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे लोग
पटना नगर निगम में लोग डेबिट, क्रेडिट व कैश कार्ड या ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये 11 सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे. इन सेवाओं में जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र का पंजीकरण तथा उन्हें निर्गत करना, संपत्ति कर, जलापूर्ति, जल निकासी, शिकायत व सुझाव आदि शामिल हैं. इसके लिए नगर निगम की वेबसाइट को नये ढंग से विकसित किया जा रहा है.