Advertisement
प्रभात खबर की स्टिंग पर सीबीएसइ मुख्यालय ने दिया निर्देश, चारों स्कूलों पर होगी एफआइआर
अभिमन्यु कुमार साहा पटना : सीबीएसइ मुख्यालय ने प्रभात खबर की स्टिंग में दिखनेवाले चारों स्कूलों पर एफआइआर दर्ज कराने निर्देश क्षेत्रीय कार्यालय को दिया है. इन स्कूलों पर सीबीएसइ बोर्ड के नाम पर वसूली और फर्जीवाड़ा के तहत मामला दर्ज कराने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय को लिखित निर्देश दिया गया है. निर्देश के अनुसार […]
अभिमन्यु कुमार साहा
पटना : सीबीएसइ मुख्यालय ने प्रभात खबर की स्टिंग में दिखनेवाले चारों स्कूलों पर एफआइआर दर्ज कराने निर्देश क्षेत्रीय कार्यालय को दिया है. इन स्कूलों पर सीबीएसइ बोर्ड के नाम पर वसूली और फर्जीवाड़ा के तहत मामला दर्ज कराने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय को लिखित निर्देश दिया गया है. निर्देश के अनुसार अब बीएम दास रोड स्थित नेशनल कॉन्वेंट हाइस्कूल, राजीव नगर स्थित शेरवुड स्कूल, पाटलिपुत्रा कॉलोनी स्थित एवीएन इंगलिश स्कूल और एसके पुरी स्थित न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल पर शास्त्रीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया जायेगा.
ब्लैक लिस्ट में शामिल होंगे स्कूल : सूत्र बताते हैं कि इन चारों स्कूलों को बोर्ड ब्लैकलिस्टेड करने पर विचार कर रहा है. स्कूल भविष्य में एफिलिएशन के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे. इन स्कूलों की मान्यता अवधि इस साल ही समाप्त हुई थी, जिसके बाद स्कूलों ने री-एफिलिएशन के लिए आवेदन किया था.
बोर्ड अब फ्लाइंग कैंडिडेट पर विशेष नजर रखेगा. क्षेत्रीय कार्यालय को एफिलिएटेड स्कूलों पर नजर रखने को कहा गया है. अगर स्कूल गलत करने पकड़े जाते हैं, तो उनका एफिलिएशन रद्द कर दिया जायेगा. इस बार सभी एफिलिएटेड स्कूल अपूर्व्ड सीट पर ही फॉर्म भरवा पायेंगे.
बोर्ड अध्यक्ष मामले पर सख्त : सीबीएसइ बोर्ड अध्यक्ष राजेश कुमार चतुर्वेदी पटना में स्कूलों के फर्जीवाड़े पर सख्त दिखे. अध्यक्ष नियुक्त किये जाने के बाद उन्होंने प्रभात खबर की स्टिंग के फुटेज देखे, जिसके बाद कार्रवाई के आदेश दिये. इससे पहले बोर्ड की विजिलेंस टीम ने भी कार्रवाई की अनुशंसा की थी.
क्या था मामला
निजी स्कूलों में चल रहे फर्जीवाड़े का परदाफाश प्रभात खबर ने स्टिंग ऑपरेशन के जरिये किया था. इसमें स्कूलों के निदेशक 10 सीजीपीए के लिए 50 हजार रुपये तक की मांग करते दिखे. साथ ही 15 से 20 हजार रुपये में फ्लाइंग कैंडिडेट के रूप में फॉर्म भरवाने का दावा भी करते पाये गये. बिना मान्यता के स्कूलों में 10वीं और 12वीं की पढ़ाई भी करायी जा रही है. ये स्कूल एफिलिएटेड स्कूल से मिलीभगत की बात भी स्वीकारते वीडियों में कैद हुए हैं. स्टिंग में एक स्कूल सीबीएसइ बोर्ड कार्यालय के कर्मी की मदद से काम करवाने का दावा करता दिखा है.
सीबीएसइ, नयी दिल्ली की जनसंपर्क अधिकारी रमा शर्मा ने बताया कि इन चारों स्कूलों पर एफआइआर दर्ज कराने का लिखित निर्देश क्षेत्रीय कार्यालय को भेजा गया है. चारों स्कूल को ब्लैकलिस्टेड भी जा सकता है. वे भविष्य में एफिलिएशन के लिए आवेदन नहीं कर पायेंगे. ये स्कूल फ्लाइंग कैंडिडेट के नाम पर इस बार फॉर्म नहीं भरवा पायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement