Advertisement
नीरज व शंभु पर लगा सीसीए एक साल तक जमानत नहीं
लोक व्यवस्था भंग करने की आशंका वाले सभी अपराधियों पर लगेगा सीसीए : डीएम पटना : कुख्यात अपराधी नीरज कुमार व शंभु सिंह पर बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 12 (2) के तहत सीसीए लगाया है. इस धारा के तहत दोनों अपराधियों को एक साल तक बेऊर जेल में बंद रखा जायेगा. इस […]
लोक व्यवस्था भंग करने की आशंका वाले सभी अपराधियों पर लगेगा सीसीए : डीएम
पटना : कुख्यात अपराधी नीरज कुमार व शंभु सिंह पर बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 12 (2) के तहत सीसीए लगाया है. इस धारा के तहत दोनों अपराधियों को एक साल तक बेऊर जेल में बंद रखा जायेगा.
इस अवधि में उन्हें जमानत भी नहीं मिलेगी. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है. दोनों पर रंगदारी व अपहरण के कई मामले हैं दर्ज : एसएसपी की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों अपराधियों के खिलाफ थानों में रंगदारी, अपहरण सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं. मुजफ्फरपुर के कटरा निवासी 43 वर्षीय शंभु सिंह के विरुद्ध विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक गंभीर अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इन पर पटना में आम जनता विशेष कर व्यवसायी व ठेकेदारों से रंगदारी मांगने, फिरौती के लिए अपहरण करने आदि आरोप हैं. इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किये गये हैं. वहीं, शास्त्रीनगर केसरीनगर निवासी 30 वर्षीय नीरज सिंह पर भी रंगदारी व अपहरण सहित कई मामले दर्ज हैं.
राजीव नगर एवं पाटलिपुत्र थाना में उस पर आधा दर्जन से अधिक गंभीर अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.एसएसपी से मांगा सीसीए का प्रस्ताव : डीएम ने एसएसपी से ऐसे सभी अपराधियों के विरुद्ध सीसीए के तहत प्रस्ताव देने को कहा है, जिनसे लोक व्यवस्था भंग होने की आशंका हो. उन्होंने स्पष्ट किया है कि अपराध नियंत्रण जिला प्रशासन की प्रथम प्राथमिकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement