Advertisement
स्क्रूटनी के बाद शिक्षक नियोजन की सूची जारी
काउंटर पर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए अब तक जमा हुए 10,639 आवेदन पटना : पटना जिले के जिला परिषद् और नगर निगम स्तर पर माध्यमिक और प्लस टू शिक्षक नियोजन का काम जोरों से चल रहा है. आवेदन जमा करने की तिथि समाप्त हो चुकी है. अब स्क्रूटनी का काम चल रहा […]
काउंटर पर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए अब तक जमा हुए 10,639 आवेदन
पटना : पटना जिले के जिला परिषद् और नगर निगम स्तर पर माध्यमिक और प्लस टू शिक्षक नियोजन का काम जोरों से चल रहा है. आवेदन जमा करने की तिथि समाप्त हो चुकी है. अब स्क्रूटनी का काम चल रहा है. स्क्रूटनी होने के बाद नियोजन इकाई में शिक्षक नियुक्ति का काम शुरू किया जायेगा.
इस बार आवेदन काउंटर के अलावा डाक से भी भेजने की सुविधा अभ्यर्थी को दी गयी थी. जिला शिक्षा कार्यालय के काउंटर पर प्रदेश भर से अब तक 10 हजार 639 अभ्यर्थियों ने शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन किया है. इसमें जिला परिषद् के माध्यमिक के लिए 4556 और प्लस टू के लिए 886 आवेदन आये हैं. वहीं नगर निगम स्तर पर माध्यमिक के लिए 4344 और प्लस टू के लिए कुल 853 आवेदन जमा हुए हैं.
वहीं अभी डाक से आये आवेदनों को छांटने का काम चल रहा है. जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार डाक से लगभग चार हजार आवेदन होने की उम्मीद है. आठ अगस्त तक कुल आवेदनों की संख्या निकाल ली जायेगी.
इस माह के अंत में शुरू होगी नियोजन प्रक्रिया : आवेदन छांटने का काम संपन्न होने के बाद नियोजन की प्रक्रिया शुरू होगी. सबसे पहले अभ्यर्थियों की मेधा सूची निकाली जायेगी. नियोजन मेधा सूची पर ही तैयार होगा. इस बार नियोजन में बीएड और एसटीइटी प्रमाणपत्र को प्राथमिकता दी गयी है. जिन अभ्यर्थी के आवेदन में ये दो प्रमाणपत्र नहीं है, उन अभ्यर्थी के आवेदन को रिजेक्ट कर दिया जा रहा है.
दिसंबर में होगा टीइटी-एसटीइटी : टीइटी और एसटीइटी की परीक्षा अब तक एक ही बार 2011 में ली गयी थी.अब फिर दोबारा टीइटी और एसटीइटी की परीक्षा लेने की तैयार की जा रही है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर के दूसरे सप्ताह में टीइटी और एसटीइटी ली जायेगी. इसके लिए आवेदन करने की तिथि निकाले जाने पर विचार किया जा रहा है. ट्रेंड अभ्यर्थी ही इस बार आवेदन कर पायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement