Advertisement
चौक थाना चलेगा नये भवन में
सपना हुआ पूरा. चौक िशकारपुर आरओबी बन कर तैयार रविवार को चौक थाने के नवनिर्मित भवन के निचले तल्ले में पूजा -पाठ के बाद वर्तमान भवन से थाने को शिफ्ट कर दिया जायेगा. वहीं,निर्माणाधीन चौक शिकारपुर उपरि सेतु अब लगभग पूरा हो गया है. पटना सिटी : रविवार को चौक थाने के नवनिर्मित भवन के […]
सपना हुआ पूरा. चौक िशकारपुर आरओबी बन कर तैयार
रविवार को चौक थाने के नवनिर्मित भवन के निचले तल्ले में पूजा -पाठ के बाद वर्तमान भवन से थाने को शिफ्ट कर दिया जायेगा. वहीं,निर्माणाधीन चौक शिकारपुर उपरि सेतु अब लगभग पूरा हो गया है.
पटना सिटी : रविवार को चौक थाने के नवनिर्मित भवन के निचले तल्ले में पूजा -पाठ के बाद वर्तमान भवन से थाने को शिफ्ट कर दिया जायेगा. हालांकि, पर्यटक थाना के तौर पर बन रहे चौक थाना के नये भवन में अभी काफी कार्य होना है, जबकि सड़कों के चौड़ीकरण के लिए पुराने भवन के हिस्सों को तोड़ना है, इसी वजह से अर्धनिर्मित भवन परिसर के निचले तल्ला में थाना का संचालन होगा.
थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने बताया कि रविवार को पूजा-अर्चना के बाद थाना को भवन के निचले हिस्से में शिफ्ट होगा. वहीं,आठ वर्षों से एनएच को पुरानी बाइपास से जोड़ने के लिए निर्माणाधीन चौक शिकारपुर उपरि सेतु अब लगभग पूरा हो गया है.
हालांकि, थोड़ा बहुत कार्य बाकी है़ आम लोगों के लिए उद्घाटन के बाद ही सेतु को खोला जायेगा. हालांकि, गुरु गोविंद सिंह पथ की तरफ से जोड़नेवाले लेन पर कार्य पूर्ण होने के बाद लोग आवाजाही के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि पटना साहिब स्टेशन लेन पर फर्राटा से लोग लगभग पांच माह पहले से ही आवाजाही कर रहे हैं.
बताते चलें कि सेतु का निर्माण कार्य वर्ष 2008 के अक्तूबर माह में आरंभ हुआ था. निर्माण कार्य पूर्व चयन में श्री गुरु गोविंद सिंह पथ से लेकर न्यू बाइपास रोड में एनएच तक उपरि सेतु निर्माण एक किलोमीटर होना था.इसके बाद सेतु के निर्माण के लिए पटना साहिब स्टेशन मार्ग का भी चलन किया गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement