Advertisement
अवैध शराब की एक दर्जन भट्ठियां ध्वस्त
छापेमारी . फुलवारीशरीफ के गोविंदपुर में थानेदार के सामने चूल्हे पर बन रही थी देशी शराब अखबार में खबर छपने के बाद फुलवारीशरीफ थानेदार अकिल अहमद ने दावे के साथ कहा िक गोविंदपुर मुसहरी में अब अवैध देशी शराब का निर्माण नहीं होता, लेकिन जब थानेदार खुद छापेमारी करने गये तो चूल्हे पर बनती अवैध […]
छापेमारी . फुलवारीशरीफ के गोविंदपुर में थानेदार के सामने चूल्हे पर बन रही थी देशी शराब
अखबार में खबर छपने के बाद फुलवारीशरीफ थानेदार अकिल अहमद ने दावे के साथ कहा िक गोविंदपुर मुसहरी में अब अवैध देशी शराब का निर्माण नहीं होता, लेकिन जब थानेदार खुद छापेमारी करने गये तो चूल्हे पर बनती अवैध शराब को देख उनकी आंखें चुंधिया गयीं.
फुलवारीशरीफ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्य में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा के चार माह बाद भी फुलवारीशरीफ में देशी शराब का निर्माण धड़ल्ले से हो रहा है. सरकार के दावे की खिल्ली उड़ाते हुए शराब धंधेबाज खुलेआम देशी शराब का निर्माण करके दिन से लेकर रात तक बिना किसी भय के शराब की महफिलें सजा रहे हैं. लगातार गश्ती और छापेमारी के बाद भी देशी शराब का निर्माण होना स्थानीय पुलिस की मिलीभगत को उजागर करती है.
प्रभात खबर में गोविंदपुर में शराब निर्माण और बिक्री की खबरें छपने के बाद पुलिस हरकत में आयी. फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस ने गोविंदपुर में व्यापक रूप से छापेमारी अभियान चलाया.
अखबार में खबर छपने के बाद फुलवारीशरीफ थानेदार अकिल अहमद ने दावे के साथ कहा कि गोविंदपुर मुसहरी में अब अवैध देशी शराब का निर्माण नहीं होता, लेकिन जब थानेदार खुद छापेमारी करने गये, तो चूल्हे पर पकती अवैध शराब को देख उनकी आंखे चुंधिया गयीं. पुलिस टीम ने करीब एक दर्जन अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. आठ से दस लीटर देशी शराब जब्त करते हुए भारी मात्रा में अर्धनिर्मित देशी शराब को बहाया गया. पुलिस टीम पर लग रहे दाग की छापेमारी की भनक पहले ही धंधेबाजों को लग जाती है. इस छापेमारी में सच साबित हो गयी.
जांच के बाद कार्रवाई
हमने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है. जल्द ही जांच कर इस मामले में कार्रवाई की जायेगी.
मनु महाराज, एसएसपी
अफसरों को फटकार
थानेदार अकिल अहमद ने अपनी आंखों के सामने गोविंदपुर में चूल्हे पर शराब निर्माण होता देख अफसरों को फटकार लगायी और कहा कि जिस पुलिसकर्मी की मिलीभगत साबित होगी उसे जेल भेजा जायेगा.
थानेदार ने कहा कि आठ से दस लीटर देशी शराब बरामद की गयी है. एक दर्जन के करीब भट्ठियों को ध्वस्त कर अर्धनिर्मित शराब को बरबाद कर दिया गया. चार से पांच जगह पर जमीन में गाड़ कर शराब को छिपाया गया था. उन्होंने कहा कि धंधेबाजों में ज्यादातर मुसहरी की महिलाएं सामने आती हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए महिला पुलिसकर्मियों की कमी है. थानेदार ने कहा कि इस इलाके में पुलिस गश्ती बढ़ायी जायेगी ताकि अवैध शराब निर्माण पर रोक लगायी जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement