पटना: स्वास्थ्य क्षेत्र में विकास के लिए सरकार ने 880 करोड़ रुपये मंजूर किये है. नालंदा के रहुई प्रखंड में डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल के भवन निर्माण के लिए 404 करोड़ की मंजूरी दी गयी है. इसी तरह राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न योजनाओं के लिए 476 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है.
पैठना में अस्पताल : सरकार ने नालंदा के रहुई प्रखंड अंतर्गत पैठना में सरकारी दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल खोलने का निर्णय लिया था. इसमें 100 सीटों व 100 बेडों व्यवस्था की गयी है. इसके भवन निर्माण के लिए 404 .14 करोड़ स्वीकृत किये गये हैं.
भवन का निर्माण बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के माध्यम से होगा. चालू वित्तीय वर्ष के लिए चार करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत राज्य स्वास्थ्य समिति को विभिन्न योजना के लिए 476.72 करोड़ रुपये देने का निर्णय लिया गया है. तत्काल समिति को 363.61 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये जायेंगे.
सड़कों का होगा जीर्णोद्धार: मंत्रिमंडल ने सारण जिले के 19 किलोमीटर लंबे दिघवारा-भेल्दी- अमनौर- तरैया- पानापुर पथ के चौड़ीकरण के लिए 56.01 करोड़, दरभंगा जिले के 10.85 किमी लंबे कमतौल- जोगियारा पथ के चौड़ीकरण के लिए 26.31 करोड़, सीवान जिले के 13.08 किमी लंबे श्रीनगर-पचलाखी-अंगौता मोड़- गोपालगंज सीमा पथ के चौड़ीकरण के लिए 28.15 करोड़ और भोजपुर जिले के 14.85 लंबे आरा- बड़हरा-एकौना पथ के चौड़ीकरण के लिए 47.15 करोड़ की मंजूरी दी गयी है. इसके अलावा स्टेट हाइवे व जिला वृहद पथ यानी 19 सड़कों के उन्नयन व चौड़ीकरण के लिए 541.85 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है.
मुंगेर में चानकेन सिंचाई परियोजना स्वीकृत
मुंगेर जिले के चानकेन सिंचाई परियोजना के निर्माण के लिए 34 .95 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं. इसके तहत खड़गपुर प्रखंड के गंगरी नदी पर सहायक चेक डैम निर्माण बनाया जायेगा. इससे हवेली खड़गपुर, तारापुर, असरगंज एवं बरियापुर प्रखंडों के 7278 हेक्टेयर, संग्रामपुर, तारापुर एवं अटिया बंबर प्रखंडों के 2550 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की सुविधा मिलेगी.