35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 हजार भूमिहीन महादलितों को जल्द मिलेगी जमीन: मंत्री

पटना : राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि राज्य के 50 हजार से अधिक महादलित भूमिहीनों को आवास के लिए पांच डिस्मिल जमीन देने की कार्रवाई की जा रही है. वे विधान परिषद में जदयू के राधा चरण साह के तारंकित प्रश्न का जवाब दे रहे थे. डॉ झा […]

पटना : राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि राज्य के 50 हजार से अधिक महादलित भूमिहीनों को आवास के लिए पांच डिस्मिल जमीन देने की कार्रवाई की जा रही है. वे विधान परिषद में जदयू के राधा चरण साह के तारंकित प्रश्न का जवाब दे रहे थे.
डॉ झा ने कहा कि पूर्व में बास के लिए भूमिहीनों को तीन डिस्मिल जमीन देने का प्रवधान था. अब इसे पांच डिस्मिल कर दिया गया है. साथ ही 20 भूमिहीन परिवारों के एक कलस्टर को एक सौ डिस्मिल आवास के लिए सड़क व सार्वजनिक कार्य में उपयोग को 20 डिस्मिल अतिरिक्त जमीन देने का प्रावधान किया गया है. अब तक 2383111 भूमिहीनों को बासगीत का पर्चा दिया जा चुका है.
24750 महादलितों को भी पांच डिस्मिल जमीन दिया गया. डॉ झा ने कहा कि भूमिहीनों को बास की जमीन देने के लिए ऑपरेशन बसेरा और पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा के लिए आॅपरेशन दखल दिहानी चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें