Advertisement
टॉपर घोटाला : पांच लाख में डीलिंग, दे दिये थे ढाई लाख
80 फीसदी अंक की गारंटी के लिए साइंस टॉपर राहुल के पिता संजय की बच्चा राय से हुई थी बात पटना : बिहार बोर्ड घोटाले के आरोपित व साइंस टॉपर राहुल व उसके पिता संजय कुमार ने इंटर की परीक्षा में 80 फीसदी अंक के लिए बच्चा राय से पांच लाख में डीलिंग की थी. […]
80 फीसदी अंक की गारंटी के लिए साइंस टॉपर राहुल के पिता संजय की बच्चा राय से हुई थी बात
पटना : बिहार बोर्ड घोटाले के आरोपित व साइंस टॉपर राहुल व उसके पिता संजय कुमार ने इंटर की परीक्षा में 80 फीसदी अंक के लिए बच्चा राय से पांच लाख में डीलिंग की थी. परीक्षा के बाद उन लोगों ने बच्चा राय को ढाई लाख दे दिया था और बाकी के पैसे नतीजे आने के बाद देने की बात थी. हालांकि, नतीजा आने के बाद उन लोगों ने ढाई लाख नहीं दिया था और मैनेज हो गया था. बच्चा ने उसे टॉप कराने की गारंटी दी थी और उसके आवेदन या रजिस्ट्रेशन तुरंत ही करवा दिये गये थे. हालांकि इंटर के तमाम छात्रों का रजिस्ट्रेशन पहले ही हो चुका था और उसकी निर्धारित तिथि भी खत्म हो गयी थी.
राहुल राज परीक्षा देने भी गया और फिर उसे 423 अंक मिले और वह थर्ड टॉपर हो गया. रजिस्ट्रेशन व आवेदन प्रपत्र को भरने के दौरान भी उसके 20 हजार खर्च हुए थे. राहुल के अनुसार उसे इस बात की जानकारी लोगों से मिली थी कि विशुनदेव राय कॉलेज, भगवानपुर के छात्र टॉप करते हैं. इसके बाद उसने बच्चा राय से संपर्क किया और बच्चा राय ने 80 फीसदी अंक दिलाने की गारंटी ले ली. फिर पांच लाख रुपये तय किये गये. इतने पैसे देने के लिए राहुल के पिता संजय कुमार राजी हो गये. इसके बाद अच्छे अंक की गारंटी के लिए बच्चा राय ने प्रयास शुरू कर दिये. इसके लिए परीक्षा के बाद ढाई लाख बच्चा राय को भी दे दिये गये थे. राहुल की उत्तरपुस्तिका फिलहाल एसआइटी के पास है.
जिसमें पूरी संभावना है कि उत्तरपुस्तिका बाहर लिखी गयी और परीक्षा केंद्र पर लिखी गयी उत्तरपुस्तिका को हटा कर बाहर लिखी गयी उत्तरपुस्तिका को शामिल कर अच्छे अंक दिलाये गये. रूबी राय की तरह ही अब राहुल की भी हैंडराइटिंग सैंपल लेकर एफएसएल भेजी जायेगी. इससे इस बात की पुष्टि हो जायेगी कि राहुल ने वह उत्तरपुस्तिका खुद लिखी थी या फिर किसी दूसरे ने लिखी थी.
पुलिस के प्रश्नों का जबाव नहीं दे पाया राहुल : राहुल ने डीएवी से दसवीं की परीक्षा पास की है और उसने 70 फीसदी अंक प्राप्त किये थे. वह पढ़ने में औसत है. बच्चा राय से मिल कर सेटिंग करा ली. पुलिस ने जब उससे कुछ सवाल पूछे, तो उसने कुछ का जबाव दिया और कुछ का नहीं दे पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement