Advertisement
डेंटल कॉलेजों के डॉक्टर भी 67 साल में होंगे रिटायर
पटना : राज्य के डेंटल काॅलेजों में कार्यरत चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की उम्र अब 67 साल होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधान परिषद में इसकी घोषणा की. जदयू के डाॅ रणवीर नंदन के तारांकित सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा पूर्व में ही हो जाता, लेकिन प्रक्रिया में गड़बड़ी के […]
पटना : राज्य के डेंटल काॅलेजों में कार्यरत चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की उम्र अब 67 साल होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधान परिषद में इसकी घोषणा की. जदयू के डाॅ रणवीर नंदन के तारांकित सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा पूर्व में ही हो जाता, लेकिन प्रक्रिया में गड़बड़ी के कारण ऐसा नहीं हो सका. सवाल-जवाब के दौरान विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जब सभी डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति उम्र 67 साल है, तो डेंटल डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति की उम्र 65 वर्ष क्यों है?
इसके पूर्व डाॅ रणवीर नंदन के प्रश्न के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि राज्य में 12 डेंटल डॉक्टर कार्यरत हैं. पटना डेंटल कॉलेज के प्राचार्य की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. स्वास्थ्य मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष के भाजपा सदस्यों ने कहा कि डाॅ डीके सिंह को प्राचार्य के पद पर बैठाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्राचार्य की स्थायी बहाली नहीं कर रहा है.
भाजपा के प्रो सूरज नंदन कुशवाहा ने कहा कि 2015 में भी यह प्रश्न सदन में आया था. सरकार ने जवाब में कहा था कि जल्द ही प्राचार्य की नियुक्ति कर ली जायेगी, इसके बावजूद अब तक यह स्थिति बनी हुई है. भाजपा के रजनीश कुमार के एक अन्य तारांंकित प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में 1916 पदों में 329 ड्रेसर कार्यरत हैं. शेष पदों के लिए नियुक्ति नियमावली में संशोधन कर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement