Advertisement
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति में हो सकती है देरी
पटना : गुजरात में भाजपा की राजनीति का असर बिहार भाजपा में दिख सकता है. प्रदेश भाजपाध्यक्ष की नियुक्ति में देरी हो सकती है. इतना ही नहीं टीम अमित का हिस्सा बनने का सपना संजोये बिहारी भाजपा नेताओं को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. गुजरात में भाजपा को पहले पटीदार फिर दलित आंदोलन […]
पटना : गुजरात में भाजपा की राजनीति का असर बिहार भाजपा में दिख सकता है. प्रदेश भाजपाध्यक्ष की नियुक्ति में देरी हो सकती है. इतना ही नहीं टीम अमित का हिस्सा बनने का सपना संजोये बिहारी भाजपा नेताओं को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. गुजरात में भाजपा को पहले पटीदार फिर दलित आंदोलन से जूझना पड़ा.
अब वहां की मुख्यमंत्री ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है. गुजरात प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनों का गृह प्रदेश है इसलिए पूरी भाजपा की प्राथमिकता में गुजरात है. इस महीने बिहार में नये प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति हो जानी थी और अधिकांश जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा भी हो जानी थी. जिलाध्यक्षों का नाम भी लगभग तय हो गया है. सिर्फ औपचारिक घोषणा होना बाकी है.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि अब गुजरात का मामला सलट जाने के बाद ही प्रदेश भाजपाध्यक्ष पर कोई फैसला होगा. मौजूदाध्यक्ष मंगल पांडे बरकरार रहेंगे या फिर किसी नए चेहरे का मौका मिलेगा. वैसे पार्टी का सबसे मजबूत खेमा श्री पांडेय को एक और कार्यकाल देने की हिमायती है. जो खेमा पांडेय के दूसरे कार्यकाल पर परदे के पीछे रहकर एतराज जता रहा है उसके पास पांडेय के विकल्प का अभाव है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement