Advertisement
मरीजों के भोजन पर अब 100 रुपये होंगे खर्च : तेज प्रताप, अब तक प्रति मरीज मिलते थे 50 रुपये
10 जिलों में 106 युवा क्लिनिक कार्यरत पटना : स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि एक अगस्त से मरीजों के भोजन और नाश्ते पर 100 रुपये खर्च किये जायेंगे. अब तक प्रति मरीज 50 रुपये इस मद में खर्च किये जा रहे थे. वे भाजपा के प्रो नवल किशोर यादव के तारांकित प्रश्न […]
10 जिलों में 106 युवा क्लिनिक कार्यरत
पटना : स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि एक अगस्त से मरीजों के भोजन और नाश्ते पर 100 रुपये खर्च किये जायेंगे. अब तक प्रति मरीज 50 रुपये इस मद में खर्च किये जा रहे थे. वे भाजपा के प्रो नवल किशोर यादव के तारांकित प्रश्न का जवाब दे रहे थे.
उन्होंने कहा कि 15 जून, 2016 को पीएमसीएच में अधीक्षक के आैचक निरीक्षण में मरीजों को मिलने वाले फल घटिया क्वालिटी के थे. इसके लिए अस्पताल में फल देने वाली एजेंसी को जून के भुगतान से 50 प्रतिशत राशि की कटौती का निर्देश दिया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि राज्य के दस जिलों में 106 युवा क्लिनिक चल रहे हैं. अन्य जिलों में युवा क्लिनिक खोलने की तैयारी चल रही है. वे जदयू के नीरज कुमार के अल्प सूचित प्रश्न का जवाब दे रहे थे.
दिसंबर तक पटना में बिजली के सभी जर्जर तार बदल दिये जायेंगे
ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा है कि इस साल दिसंबर तक पटना में बिजली के सभी जर्जर तार को बदल दिया जायेगा. वे भाजपा के प्रो नवल किशोर यादव के अल्प सूचित प्रश्न का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि तार बदलने सहित अन्य 66 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है. इससे राजधानी पटना में बिजली की आपूर्ति में गुणात्मक सुधार आयी है.
स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि राज्य के 18 जिलों के 20 अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधा मिल रही है. वे जदयू के राधा चरण साह के तारांकित प्रश्न का जवाब दे रहे थे.
उन्होंने कहा कि यह सुविधा रोगियों को मुफ्त में नहीं मिलती है. आरा में डायलिसिस की सुविधा नहीं होने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अगले साल यह सुविधा आरा अस्पताल में उपलब्ध होगा. उधर भाजपा के सुनील कुमार सिंह के तारांकित प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य के अस्पतालों में सांप काटने के बाद बचाव की दवा एएसवीएस उपलब्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement