28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फीडर और तार में उलझी बिजली

परेशानी. खपत के अनुसार होने के बाद भी नहीं िमल रही िबजली पटना : पेसू यानी राजधानी में रोजाना साढ़े पांच सौ मेगावाट बिजली की मांग है और इस मांग के अनुरूप बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी द्वारा बिजली उपलब्ध करायी जा रही है. हालांकि, शहरवासियों को 24 घंटे बिजली नहीं मिल रही है. इसकी […]

परेशानी. खपत के अनुसार होने के बाद भी नहीं िमल रही िबजली
पटना : पेसू यानी राजधानी में रोजाना साढ़े पांच सौ मेगावाट बिजली की मांग है और इस मांग के अनुरूप बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी द्वारा बिजली उपलब्ध करायी जा रही है. हालांकि, शहरवासियों को 24 घंटे बिजली नहीं मिल रही है. इसकी वजह है कि 11 केवीए फीडरों के साथ-साथ डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम में गड़बड़ी से घटों बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है. यह समस्या कोई एक-दो मुहल्ले की नहीं है, बल्कि अधिकतर इलाकों की है.
हल्की तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी, तो पेसू क्षेत्र के अधिकतर 11 केवीए फीडर शर्ट डाउन पर चला जाता है. इसकी वजह यह है कि कहीं ओवर हेड तार टूट जाता है या फिर फीडर के इंशूलेटर और जंफर जल जाता है. इस समस्या को दुरुस्त करने में पेसू कर्मियों को घंटों समय लग जाता है, तब तक दर्जनों मुहल्लाें में बिजली आपूर्ति बाधित रहती है.
पूरा नहीं हुआ अपग्रेडेशन कार्य
पेसू क्षेत्र में सातों दिन 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति करनी है. इसको लेकर एआरपी-डीआरपी के माध्यम से 33 केवीए के पावर सब स्टेशन, 11 केवीए के फीडर, डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफॉर्मर, एलटी व एचटी लाइन को दुरुस्त किया जाना है. इसमें 33 केवीए पावर सब स्टेशन अपग्रेड हो गया, लेकिन शेष कार्य अब तक अधूरा ही है. इससे सब स्टेशनों में बिजली उपलब्ध रहती है. हालांकि, 11 केवीए फीडर से आपूर्ति बंद हो जाती है. पेसू के अभियंता बताते हैं कि 11 केवीए फीडर के साथ-साथ डिस्ट्रिब्शन सिस्टम में बड़ी संख्या में फॉल्ट होते हैं, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित रहती है.
ब्रेक डाउन से एक घंटा बिजली ठप
मंगलवार शाम में पेसू-नौ फीडर ब्रेक डाउन पर चला गया. इससे फ्रेजर रोड, डाकबंगला चौराहा, जमाल रोड, बुद्ध मार्ग, स्टेशन रोड, गांधी मैदान आदि इलाकों में शाम होते ही बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. हालांकि, शाम 7:20 बजे ब्रेक डाउन की समस्या दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. इसके साथ ही बेऊर व बाइपास फीडर भी एक-एक घंटा के लिए शर्ट डाउन किया गया. त्रिपोलिया फीडर की बिजली मंगलवार को आती-जाती रही.
आज भी दो घंटे परेशानी
पटना. बुधवार को पेसू पश्चिम क्षेत्र के पांच फीडरों के मेंटेनेंस का काम किया जायेगा. मेंटेनेंस कार्य 11 केवीए के वेटनरी, बाइपास, पटेल नगर, शिवपुरी और ओल्ड डेयरी फीडर में किया जायेगा. इस दौरान दो घंटे आपूर्ति बंद रहेगी. गायघाट फीडर की बिजली 11 से चार बजे तक बंद रहेगी.
बाधित क्षेत्र
11 से 1 बजे तक : कौटिल्य नगर, पटेल नगर, जय प्रकाश नगर, खानकाह, फुलवारी
10 से 12 बजे तक : अली नगर, शिवपुरी, भीखाचक, शिवपुरी व महेश नगर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें