28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जियों के दाम 25% बढ़े बिगड़ा किचन का बजट

पटना : पिछले एक सप्ताह में हरी सब्जियों के दाम में 25 फीसदी से अधिक का इजाफा होने से आम लोग काफी परेशान हैं. लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि हरी सब्जियों के बदले क्या खाया जाये. मंगलवार को करैला 50 रुपये किलो, परवल 40 रुपये व नेनुआ 35 रुपये किलो बिका. सब्जी […]

पटना : पिछले एक सप्ताह में हरी सब्जियों के दाम में 25 फीसदी से अधिक का इजाफा होने से आम लोग काफी परेशान हैं. लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि हरी सब्जियों के बदले क्या खाया जाये. मंगलवार को करैला 50 रुपये किलो, परवल 40 रुपये व नेनुआ 35 रुपये किलो बिका.
सब्जी विक्रेताओं के अनुसार हरी सब्जियों के लगातार दाम बढ़ने का मुख्य कारण उत्तर बिहार में बाढ़ आने के साथ लगातार वर्षा होना भी है. गंगा के जल स्तर बढ़ने से दियारा क्षेत्र से भी मंडी में सब्जियों की आवक काफी कम हो गयी है. आवक कम होने और मांग अधिक होने से दाम में तेजी है.
महिलाओं के लिए अच्छी खबर है कि टमाटर के दाम में कोई इजाफा नहीं हुआ है. टमाटर 40 से 50 रुपये बिका. वहीं, मीठापुर मंडी में टमाटर 30 से 40 रुपये प्रति किलो बिका. करैला 40 रुपये किलो बिका, जो पिछले सप्ताह 30 रुपये किलो था. नेनुआ 35 रुपये तक रहा. बाजार में वैसे आलू 22 से 24 रुपये के बीच बिक रहा है, लेकिन कुछ इलाकों के सब्जी विक्रेता मनमानी तरीके से आलू 28 रुपये किलो तक भी बेच रहे हैं. थोक कारोबारियों का कहना है कि झारखंड व पश्चिम बंगाल से आलू की आवक कम है. लेकिन थोक भाव में कीमत स्थिर बनी हुई है. लोकल आलू नालंदा जिला से आ रहा है.
कीमत एक नजर में
प्याज 18-20 (रुपये/किलो)
भिंडी 25-30
करैला 45-50
नेनुआ 30-35
परवल 35-40
टमाटर 40-60
बैगन 35-40
पत्ता गोभी 35-40
आलू 22-24
फूलगोभी 40-60 (प्रति पीस)
कद्दू 25 से 30 (प्रति पीस)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें