36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार लाओ रोज 500 से 1000 कमाओ

पटना : बालू घाट पर सैकड़ों लोग लगे रहते हैं, लेकिन बालू घाट पर उत्खनन के दौरान उन लोगों को प्राथमिकता दी जाती है, जिनके पास हथियार होते हैं. चाहे वो हथियार वैध हो या अवैध. सूत्रों के अनुसार हथियार लेकर वहां मौजूद रहने वाले लोगों को प्रतिदिन 500 से 1000 रुपये दिये जाते हैं. […]

पटना : बालू घाट पर सैकड़ों लोग लगे रहते हैं, लेकिन बालू घाट पर उत्खनन के दौरान उन लोगों को प्राथमिकता दी जाती है, जिनके पास हथियार होते हैं. चाहे वो हथियार वैध हो या अवैध. सूत्रों के अनुसार हथियार लेकर वहां मौजूद रहने वाले लोगों को प्रतिदिन 500 से 1000 रुपये दिये जाते हैं. नाविकों व बालू उठाने वालों को भी अच्छा पैसा दिया जाता है.
उदाहरण के तौर पर 500 ट्रक व 300 ट्रैक्टर बालू का उठाव प्रतिदिन मनेर के सुअरमरवां घाट से होता है. एक ट्रक पर कम-से-कम 2000 रुपये का फायदा होता है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितने का फायदा इस धंधे में होता है. इसके कारण अपराधी गिरोहों की नजर इन बालू घाटों पर रहती है. अभी तो इस धंधे में और भी फायदा है, क्योंकि कई घाटों से वैध तरीके से बालू का उठाव बंद है. चोरी-छूपे वहां से बालू का उठाव हो रहा है. जबकि मनेर से लेकरकोइलवर तक बालू का उठाव धड़ल्ले से हो रहा है और उसे मार्केट में भेजा जा रहा है. इसके कारण अत्यधिक रेट भी लिया जाता रहा है. मकान निर्माण में सोन नदी का ही बालू अच्छा माना जाता है.
दो जिलों की पुलिस सोमवार तक उलझी रही
बालू उत्खनन के नाम पर मोटी कमाई कई वर्षों से चल रही है. कमाई का कुछ हिस्सा स्थानीय थानों को भी बंधा हुआ है. इसके कारण थाना भी कोई कार्रवाई नहीं करता है. यही कारण है कि रविवार को हुई सैकड़ों राउंड फायरिंग के बाद हुई एक मौत पर मनेर, बिहटा व कोइलवर अपना-अपना थाना क्षेत्र कहने से हिचकते रहे़. जहां गोलीबारी के बाद हत्या हुई है, उस क्षेत्र को पटना जिले की पुलिस भोजपुर जिले का क्षेत्र बता रही है, वहीं भोजपुर व कोइलवर पुलिस बिहटा थाना क्षेत्र का मामला बताने में लगी रही.
नहीं रुका अवैध खनन पुलिस देखते रही
मनेर. रविवार को सुअरमरवां घाट पर कब्जे काे लेकर हुई गोलीबारी में एक की मौत होने के बाद भी सोमवार को बिहटा, मनेर व कोइलवर थाने की पुलिस ने सुअरमरवां, चौरासी घाट के पास जेसीबी व पोकलेन से हो रहे अवैध बालू खनन को रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पायी. पुलिस द्वारा अवैध बालू का उठाव काम नहीं रोके जाने से नाविकों व दबंगों का मनोबल बढ़ा हुआ है. यहां धड़ल्ले से सभी ट्रक व ट्रैक्टर प्रतिदिन की तरह आज भी सड़क पर बालू को लेकर पटना व अन्य जगहों पर बेचने के लिए निकल रहे थे. ऐसा लग रहा था, जैसे कुछ हुआ ही नहीं है.
सिपाही के घर पर पुलिस ने की छापेमारी
मनेर. सोमवार को सुअरमरवां गांव में मनेर पुलिस की टीम ने उमाशंकर सिंह उर्फ सिपाही के घर पहुंचकर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को कुछ भी हाथ नही लगा. छापेमारी के बाद पुलिस वापस खाली हाथ लौट गई. इधर छापेमारी को देखकर ग्रामीणो की काफी भीड़ लगी रही. इस सबंध में मनेर थानाध्यक्ष मो. एकरामुल हक ने बताया कि छापेमारी की गई.
लेकिन कोई आरोपी मौजूद नही था. इधर, सोमवार को अभियान एएसपी अनुपम कुमार ने चौरासी, सुअरमरवां गांव पहुंचकर मामले की जांच की. इस दौरान एएसपी ने सोन घाट के पास घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही आसपास के लोगो से घटना के बारे में पूछताछ की. गैंगवार के वक्त मुखिया उमाशंकर सिंह उर्फ सिपाही मनेर पड़ावपर, थाने के सामने एक कपड़ा के दुकान में सामान की खरीदारी कर रहा था. उमाशंकर को गैंगवार की सूचना घटना के बाद मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें