Advertisement
अकादमी का क्षेत्रीय कार्यालय खोलने की केंद्र से सिफारिश
पटना. साहित्य अकादमी का क्षेत्रीय कार्यालय पटना में खोलने की केंद्र सरकार से राज्य सरकार सिफारिश करेगी. कला संस्कृति व युवा मंत्री शिवचंद्र राम ने डा़ राम वचन राय के संकल्प प्रस्ताव पर आश्वासन दिया. डा़ राम वचन राय ने कहा कि साहित्य अकादमी का क्षेत्रीय कार्यालय मुंबई, कोलकाता, चेन्नई व बेंगलुरू में है. हिंदी […]
पटना. साहित्य अकादमी का क्षेत्रीय कार्यालय पटना में खोलने की केंद्र सरकार से राज्य सरकार सिफारिश करेगी. कला संस्कृति व युवा मंत्री शिवचंद्र राम ने डा़ राम वचन राय के संकल्प प्रस्ताव पर आश्वासन दिया. डा़ राम वचन राय ने कहा कि साहित्य अकादमी का क्षेत्रीय कार्यालय मुंबई, कोलकाता, चेन्नई व बेंगलुरू में है. हिंदी भाषा क्षेत्र में शाखा नहीं है. नौ राज्य में हिंदी प्रभावित है.
सुमन कुमार के प्रस्ताव पर कहा कि राजनगर में अवस्थित दरभंगा महाराजा के पैलेस व परिसर पर दरभंगा महाराजा के परिजन का मालिकाना हक है. उनके अनुरोध करने पर राज्य सरकार पैलेस व परिसर को संरक्षित व सुदृढ़ करने का काम करेगी. दिलीप कुमार चौधरी के प्रस्ताव पर कहा कि बलिराजगढ़ की खुदाई के लिए 28 जुलाई को एएसआइ के महानिदेशक को पत्र लिखा गया है.
संजीव श्याम सिंह के प्रस्ताव पर शिक्षा व आइटी मंत्री डा़ अशोक चौधरी ने कहा कि वित्त अनुदानित इंटर महाविद्यालय, माध्यमिक विद्यालय व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत नियोजित शिक्षक नहीं है. इसलिए सेवा शर्त नियमावली नहीं बनेगी.
सूरजनंदन प्रसाद के प्रस्ताव पर कहा कि कुम्हरार में छात्राओं के लिए उच्च विद्यालय खोलने की कोई योजना नहीं है. कृष्ण कुमार सिंह के प्रस्ताव पर नगर विकास व आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि कदम कुआं में बुद्ध मूर्ति के पास नाला व सड़क का निर्माण होगा. नीरज कुमार के प्रस्ताव पर प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बटुकेश्वर दत्त की जयंती व पुण्यतिथि राजकीय समारोह के रूप में मनाने पर कैबिनेट का निर्णय जरूरी है.
सरकार इस पर विचार करेगी. नीरज कुमार ने कहा कि बटुकेश्वर दत्त विधान परिषद के सदस्य थे. उनकी प्रतिमा विधान मंडल के बाहर लगी है.
अवैध शराब की आपूर्ति पर हो रही कार्रवाई
डा़ उपेंद्र प्रसाद के प्रस्ताव पर प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि अवैध शराब आपूर्ति पर राज्य सरकार कार्रवाई कर रही है. अवैध शराब की आपूर्ति पर कार्रवाई के मामले में केंद्र सरकार की भूमिका नहीं है.
राज्य में अवैध शराब की आपूर्ति पर रोक के लिए पड़ोसी राज्यों से सहयोग मांगा गया है. मुख्य सचिव ने सभी राज्यों को पत्र लिखा है. उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों के थाना में ब्रेथ ऐनालाइजर उपलब्ध कराया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement