23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब भी नहीं टूट रहा शराब का नशा

कामयाबी. विदेशी शराब बेचने से लेकर सप्लाइ करनेवाले गिरोह तक का हुआ परदाफाश लाख सख्ती के बाद भी लोग शराब पीना नहीं छोड़ रहे हैं. यही कारण है कि चोरी-छिपे शराब बेचनेवाले और पीने वाले दोनों पकड़ा रहे हैं . पटना : पाटलिपुत्र पुलिस ने विदेशी शराब की बोतल बेचने से लेकर सप्लाइ करने वाले […]

कामयाबी. विदेशी शराब बेचने से लेकर सप्लाइ करनेवाले गिरोह तक का हुआ परदाफाश
लाख सख्ती के बाद भी लोग शराब पीना नहीं छोड़ रहे हैं. यही कारण है कि चोरी-छिपे शराब बेचनेवाले और पीने वाले दोनों पकड़ा रहे हैं .
पटना : पाटलिपुत्र पुलिस ने विदेशी शराब की बोतल बेचने से लेकर सप्लाइ करने वाले गिरोह का परदाफाश किया है. इस गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा गया है और उन लोगों के पास से 44 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है. यह बोतल केवल झारखंड में ही उपयोग की जाती है, जिसके कारण यह स्पष्ट है कि झारखंड से बिहार में शराब की बोतल लायी गयी.
छह सौ रुपये कीमत की यह बोतल दो हजार में बिक्री की जा रही थी. पकड़े गये गिरोह के सदस्यों में सुनील कुमार (दानापुर), विनोद कुमार (राजीव नगर रोड नंबर 21), गोपाल (औरंगाबाद), ब्रजेश कुमार पाठक (चांदमारी रोड, कंकड़बाग) व सुनील कुमार साह (दुरूखी गली) शामिल हैं. गिरफ्तार सुनील व विनोद की इंद्रपुरी में रेफ्रीजरेटर बनाने की दुकान है. वह इसी दुकान की आड़ में शराब की बोतल की होम डिलिवरी करता था.
ग्राहक बन पुलिस ने पकड़ा : पाटलिपुत्र पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रिफ्रेजरेटर की दुकान की आड़ में शराब की बिक्री की जा रही है. इसके बाद ग्राहक के रूप में पुलिस ने पहले सत्यापन किया, तो मामला सत्य निकला और फिर सुनील व विनोद को पकड़ लिया.
इसके बाद उससे उस व्यक्ति को बुलवाया गया, जो इन लोगों को शराब सप्लाई करता था. उन लोगों के माध्यम से गोपाल भी और शराब की बोतल लेकर चला आया और वह भी पकड़ा गया. इसके बाद इन तीनों की निशानदेही पर ब्रजेश व सुनील भी पकड़े गये. पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष शशिशेखर झा ने बताया कि 44 बोतल शराब बरामद की गयी है और पांच लोगों को पकड़ा गया है.
खागौल : रविवार की देर रात रेल पुलिस व आरपीएफ ने अलग-अलग गाड़ियों से विदेशी शराब के साथ सीमा सुरक्षा बल ( बीएसएफ) के विंग कमांडर व इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आइटीबीपी) के सिपाही को शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया.
जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस गाड़ी को जांच के दौरान ड्यूटी पर तैनात रेल पुलिस के सिपाही मो शहीद, ब्रजेश राव व गनपत साह ने साधारण बोगी से उतर रहे आइटीबीपी के सिपाही बैजू यादव को थ्री एक्स रम की एक बोतल से पकड़ा.
वहीं, दूसरी बोगी से 8 बोतल 750 एमएल का ब्लैंडर प्राइड व 8 बोतल 180 एमएल की रॉयल स्टेज की बोतल एक बैग में लावारिस अवस्था में बरामद हुई, जबकि कारोबारी फरार हो गया. वहीं, पंजाब मेल डाउन एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी एस-वन बर्थ संख्या-15 पर नशे की हालत में यात्रियों से अभद्र व्यवहार पर स्कार्ट पार्टी ने बीएसएफ के विंग कमांडर पश्चिम बंगाल निवासी सनद मुखर्जी को गिरफ्तार किया. जहां, जांच के दौरान सनद मुखर्जी के बैग से पांच बोतल सील रम व एक बोतल खुला रम बरामद किया गया.
इस संबंध में थानाध्यक्ष राम प्रबोध यादव ने बताया कि बीएसएफ के विंग कमांडर सनद मुखर्जी को 6 बोतल रम के साथ नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. वहीं, सिकंदराबाद से आइटीबीपी के जवान सह करपी अरवल निवासी हरि यादव को एक बोतल रम के साथ गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें