27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3405 करोड़ से बन रहे विभागों के भवन

पटना : भवन निर्माण विभाग विभिन्न विभाग के भवनों का निर्माण कर रही है. विभिन्न विभाग की योजनाओं में 3405 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत है. विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में बुद्ध स्मृति स्तूप, बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज, तारामंडल सह विज्ञान केंद्र की स्थापना, सासाराम व कटिहार में इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण का काम […]

पटना : भवन निर्माण विभाग विभिन्न विभाग के भवनों का निर्माण कर रही है. विभिन्न विभाग की योजनाओं में 3405 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत है. विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में बुद्ध स्मृति स्तूप, बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज, तारामंडल सह विज्ञान केंद्र की स्थापना, सासाराम व कटिहार में इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण का काम शुरू कर रही है. इसके अलावा चालू वित्तीय वर्ष में एससी-एसटी कल्याण छात्रावास, न्यायालय भवन, कृषि भवन, प्रखंड सह अंचल कार्यालय सह आवास, बिहारशरीफ, गया व बेगूसराय में बाल गृह का निर्माण सहित अन्य विभाग के भवन पूरा करने का लक्ष्य है. इस साल 490 करोड़ से बन रहे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर व ज्ञान भवन, 362 करोड़ से बन रहे विधान सभा एक्सटेंशन भवन का काम पूरा होगा. पुलिस भवन सह इमरजेंसी ऑपरेशन केंद्र का निर्माण मार्च 2017 तक पूरा होने की संभावना है.
विभाग ने विभिन्न विभाग के भवनों को तैयार कर हैंड ओवर कर दिया है. 12़ 66 करोड़ से भागलपुर में 10 कोर्ट भवन, नवगछिया में पांच कोर्ट भवन व बांका में चार कोर्ट भवन का निर्माण पूरा हो गया है. शेखपुरा में 7़ 85 करोड़ से बने 10 कोर्ट भवन व नौ करोड़ से किशनगंज में 10 कोर्ट भवन का काम पूरा हो गया. 31 अनुमंडल कार्यालय बन कर तैयार हैं.
56 एससी-एसटी कल्याण छात्रावास मरम्मती का काम इस वर्ष पूरा होगा. सिताब दियारा में स्मृति भवन व पुस्तकालय का निर्माण काम की कार्रवाई शुरू की गयी है. मुंगेर, जमुई व बक्सर में नया संग्रहालय भवन बनने के साथ छपरा में संग्रहालय भवन का निर्माण काम प्रगति में है. 15 कृषि भवन तैयार कर लिये गये हैं. 226़ 88 करोड़ से 26 प्रखंड सह अंचल कार्यालय सह आवास व 71़ 41 करोड़ की लागत पर 12 प्रखंड में आवासीय भवन का निर्माण काम हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें