छात्रावास में हंगामा व मारपीट की सूचना पाकर मौके पर सुल्तानगंज थानाध्यक्ष दिनेशचंद्र श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ पहुंचे और हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों के बीच मारपीट के मामले को शांत कराया और जख्मी चारों छात्र को उपचार के लिए भेजा. थानाध्यक्ष के अनुसार दोनों पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. हालांकि, घटना को लेकर तनातनी का माहौल कायम है.
Advertisement
हथुआ व रामानुजम हॉस्टल के छात्र भिड़े
पटना सिटी: सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के रानीघाट स्थित हथुआ व रामानुजम छात्रावास के विद्यार्थियों के बीच रविवार की शाम मारपीट की घटना हुई है. मारपीट की इस घटना में मामूली रू से चार छात्र जख्मी हुए, जिनको प्राथमिक उपचार नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष दिनेशचंद्र श्रीवास्तव ने बताया […]
पटना सिटी: सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के रानीघाट स्थित हथुआ व रामानुजम छात्रावास के विद्यार्थियों के बीच रविवार की शाम मारपीट की घटना हुई है. मारपीट की इस घटना में मामूली रू से चार छात्र जख्मी हुए, जिनको प्राथमिक उपचार नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया.
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष दिनेशचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि हथुआ छात्रावास के छात्र रामानुजम छात्रावास में लगे आम के पेड़ में आम तोड़ने गये थे, जिसका रामनुजम के छात्रों ने विरोध किया, लेकिन हथुआ के छात्र नहीं माने और आम तोड़ने की कोशिश की. इसी बात को लेकर दोनों छात्रावास के छात्रों में कहासुनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement