पर्षद की ओर से करायी गयी बोरिंग पंप के साथ ट्रांसफॉर्मर लगाने का कार्य भी हो गया है, लेकिन इसके बाद भी बोरिंग पंप चालू नहीं हो सका है. हालांकि, रानीपुर की बोरिंग में कमरे का निर्माण कार्य चल रहा है, जबकि महाराजगंज पुलिस चौकी की बोरिंग फेल हो चुकी है. मंगल तालाब बोरिंग पंप जर्जर हो चुका है. इस परिस्थिति में बोरिंग पंप पानी उलीचने में विफल है. ऐसे में तैयार बोरिंग पंप के चालू होने से चार दर्जन से भी अधिक मुहल्लों में कायम पानी की समस्या का समाधान हो जायेगा.
Advertisement
चार बोरिंग पंप बन कर तैयार अब चालू होने का है इंतजार
पटना सिटी: बोरिंग पंप फेल होने की वजह से दर्जनों मुहल्ले में कायम पानी संकट के समाधान के लिए चार नयी बोरिंग करायी गयी. बोरिंग कार्य पूरा हो चुका है. अब इसे चालू होने का इंतजार है. इतना ही नहीं नवनिर्मित बोरिंग के लिए ट्रांसफॉर्मर भी लगा दिया गया है. इसके बाद भी बोरिंग पंप […]
पटना सिटी: बोरिंग पंप फेल होने की वजह से दर्जनों मुहल्ले में कायम पानी संकट के समाधान के लिए चार नयी बोरिंग करायी गयी. बोरिंग कार्य पूरा हो चुका है. अब इसे चालू होने का इंतजार है. इतना ही नहीं नवनिर्मित बोरिंग के लिए ट्रांसफॉर्मर भी लगा दिया गया है. इसके बाद भी बोरिंग पंप चालू नहीं हो पा रहा है, जिस कारण दर्जनों मुहल्ले में रहने वालों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. हालांकि, कुछ जगहों पर बोरिंग पंप के लिए कमरा निर्माण कार्य चल रहा है.
इन जगहों पर हुई बोरिंग बिहार राज्य जल पर्षद की ओर से बोरिंग पंप विहीन वार्ड संख्या 63 में रानीपुर सामुदायिक भवन में, मंगल तालाब नवनिर्मित पानी टंकी के बगल में, वार्ड संख्या 57 के तुलसी मंडी मुहल्ला व वार्ड संख्या 54 के शनिचरा के समीप में बोरिंग करायी गयी है.
बोले पार्षद : वार्ड 63 के पार्षद धर्मेंद्र मुन्ना का कहना है कि बोरिंग पंप के लिए कमरा बन रहा है. कमरा निर्माण होते ही मोटर लगा पंप को चालू कर दिया जायेगा. जल पर्षद के सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी का कहना है कि राज्य पर्षद बोरिंग चालू कर सौaपेगी, तभी जल पर्षद पंप को चला पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement