Advertisement
16 रूटों पर इ-रिक्शा
सुविधा. डीएम ने दी मंजूरी, तय हो गये रूट पटना : पटना शहर में इ-रिक्शा 16 रूटों पर चलेगा. इसका फैसला शनिवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में इ-रिक्शा कमिटी की बैठक में लिया गया. डीएम ने कमेटी द्वारा चयनित रूटों के प्रस्ताव पर चर्चा करने के बाद मंजूरी दी. परमिट चयनित रूटों […]
सुविधा. डीएम ने दी मंजूरी, तय हो गये रूट
पटना : पटना शहर में इ-रिक्शा 16 रूटों पर चलेगा. इसका फैसला शनिवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में इ-रिक्शा कमिटी की बैठक में लिया गया. डीएम ने कमेटी द्वारा चयनित रूटों के प्रस्ताव पर चर्चा करने के बाद मंजूरी दी. परमिट चयनित रूटों के लिया ही दिया जायेगा. रूटों की सूची क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार को भेजा जायेगा, जिसके आधार पर ही परमिट देने की बात कही गयी है.
डीएम कार्यालय सभी रूटों पर 30 फीसदी परमिट महिला चालकों को देने की अनुशंसा प्राधिकार से करेगा. ऑटो परमिट बंद होने के बाद महिला ऑटो चालकों की मांग के नजर में रखकर यह फैसला लिया गया है. बैठक में ट्रैफिक पुलिस और जिला परिवहन कार्यालय से हर रूट में इ-रिक्शा की अधिकतम संख्या तय करने को कहा गया है. तय संख्या के बाद परमिट देने का काम शुरू किया जायेगा. प्राधिकार ने अब तक 334 इ-रिक्शा को परमिट दिया है.
शहरी क्षेत्र के बाद ही ग्रामीण क्षेत्रों के लिए परमिट : बैठक में शहरी क्षेत्र के लिए परमिट जारी किये जाने के बाद ही ग्रामीण क्षेत्रों के लिए परमिट पर विचार किया जायेगा. इ-रिक्शा का उपयोग बच्चों को ढोने के लिए नहीं करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में क्षेत्रीय परिवहन पदाधिकारी ईश्वर चंद्र सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र झा, ट्रैफिक एसपी प्राणतोष दास व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
कंकड़बाग व पटना सिटी में आयेगी फॉगिंग मशीन
पटना. लंबे इंतजार के बाद नगर निगम को दो फॉगिंग मशीन की अापूर्ति शनिवार को हो गयी. साढ़े पांच लाख व साढ़े चार लाख की दो फाॅगिंग मशीनों में एक कंकड़बाग व एक पटना सिटी अंचल को दी जायेगी. गौरतलब है कि बुडको की आेर से नगर निगम में 10 मशीनों का भुगतान किया जाना है. इसमें दो तरह की छोटी-बड़ी मशीन हैं.
जंकशन से पटना सिटी तक कलात्मक डस्टबीन
पटना. नगर निगम जंकशन से लेकर पटना सिटी तक कलात्मक डस्टबीन लगायेगा. इसके लिए नगर निगम को सात लाख की राशि पर्यटन विभाग से मिली है. डस्टबीन लगाने की जिम्मेवारी नगर निगम को मिली है. नगर आयुक्त ने बताया कि डस्टबीन जंकशन से लेकर पटना सिटी तक जानेवाली सभी प्रमुख सड़कों पर लगाया जायेगा.
चार अगस्त को टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक
पटना. नगर निगम में शनिवार को होने वाली टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक स्थगित हो गयी. नगर आयुक्त की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में शहर के वेंडरों की स्थिति और शहर में होने वाले अवैध अतिक्रमण पर चर्चा की जानी थी. बैठक चार अगस्त को होगी.
इन रूटों पर इ-रिक्शा
गोला रोड मोड़ से
दानापुर गोला तक
आइजीआइएमएस मोड़
से आइजीआइएमएस के अंदर परिसर और आसपास के क्षेत्र में
गांधी मैदान से पटना सिटी के पूरब व पश्चिमी दरवाजा तक
आशियाना दीघा मोड़ से कुर्जी
आशियाना दीघा मोड़ से मजिस्ट्रेट कॉलोनी और आगे
आशियाना दीघा मोड़ से रामनगरी मोड़ और आगे आशियाना कॉलोनी फेज वन-एनटीपीसी कॉलोनी तक जगदेव पथ मोड़ से आलू अनुसंधान केंद्र से होते हुए फुलवारीशरीफ टमटम पड़ाव अशोक राजपथ से सिटी चौक स्टेशन से पुरानी बाइपास स्टेशन से नाला रोड
गांधी मैदान से स्टेशन वाया डाकबंगला
गुलजारबाग स्टेशन से पहाड़ी
पटना साहिब स्टेशन से पहाड़ी
कारगिल चौक से पश्चिमी दीघा
राजेंद्र नगर फ्लाइओवर दक्षिणी भाग से मलाही पकड़ी
भूतनाथ रोड मोड़ से दक्षिण मुन्नाचक और आगे नयी बाइपास तक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement