Advertisement
रिहाई के लिए हंगामा
आक्रोश. पुलिस की िगरफ्त में आया युवक खाजेकलां थाना क्षेत्र के बरकत खां अखाड़ा मुहल्ले में रहनेवाले रंजन कुमार की रिहाई की मांग को लेकर शनिवार को लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के बरकत खां अखाड़ा मुहल्ले में रहनेवाले राम इकबाल यादव के पुत्र रंजन कुमार की […]
आक्रोश. पुलिस की िगरफ्त में आया युवक
खाजेकलां थाना क्षेत्र के बरकत खां अखाड़ा मुहल्ले में रहनेवाले रंजन कुमार की रिहाई की मांग को लेकर शनिवार को लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया.
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के बरकत खां अखाड़ा मुहल्ले में रहनेवाले राम इकबाल यादव के पुत्र रंजन कुमार की रिहाई की मांग को लेकर शनिवार को लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. सुदर्शन पथ को लोहा पुल के समीप में जाम कर आगजनी की. सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची खाजेकलां थाना की पुलिस से भी लोगों की कहासुनी हुई. सड़क पर उतरी महिलाओं को समझाने आयी महिला दारोगा से भी लोगों की कहासुनी हुई. दो घंटे की मशक्कत के बाद सड़क जाम हटा.
28 की शाम ले गयी थी पुलिस :
पुलिस गिरफ्त में आये रंजन के पिता राम इकबाल यादव ने बताया कि पुलिस बीते 28 जुलाई की शाम चार बजे रंजन को उठा कर ले गयी. थाना पर भी जाने पर कुछ नहीं बताया जाता है. परिजनों का कहना था कि अगर रंजन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, तो 24 घंटे के अंदर न्यायालय में प्रस्तुत करना चाहिए. पुलिस ने ऐसा नहीं किया. अनहोनी की आशंका से त्रस्त परिजनों व मुहल्ले के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. दोपहर करीब 12 बजे सड़क जाम कर आगजनी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया.
यात्रियों को हुई फजीहत : सुदर्शन पथ को लोहा पुल के पास जाम कर दिये जाने की स्थिति में अगमकुआं से चौक के बीच चलनेवाले ऑटो व अन्य वाहनों का परिचालन लगभग दो घंटे तक बाधित रहा, जिस कारण यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी. हालांकि, बाद में थानाध्यक्ष एसए हाशमी ने आक्रोशित लोगों को समझा -बुझा कर सड़क जाम हटवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement