पटना : ट्रेन में नाबालिग लड़की से छेड़खानी के मामले में फंसे बीजेपी के विधान पार्षद टुन्ना पांडेय मामले में एक नया मोड़ आ गया है. जानकारी के मुताबिक नाबालिग के पिता और शिकायतकर्ता विजय प्रकाश पांडेय ने सभी आरोपों को गलत बताने वाला एक शपथ पत्र दाखिल किया है. विजय प्रकाश पांडेय ने अपने शपथ पत्र में लिखा है कि हाजीपुर स्टेशन पर रेल पुलिस ने उन्हें और उनकी बेटी को उतार लिया और उस समय उनकी मानसिक स्थिति बेहद खराब हो गयी. वह समझ नहीं पा रहे थे कि क्या करें और क्या नहीं करें. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नाबालिग के पिता ने शपथ पत्र में यह भी कहा है कि पुलिस ने बोलकर आवेदन लिखवाया और उनसे और उनकी बेटी से हस्ताक्षर करवा लिया.
नाबालिग के पिता ने अपनी बेटी के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ से इनकार किया है. उस समय पूर्वांचल एक्सप्रेस में यात्र कर रहे सह यात्री अंकित शुक्ला का भी एक शपथ पत्र पेश किया गया है जिसमें सह यात्री ने इस तरह की किसी भी घटना से इनकार किया है. गौरतलब हो कि 24 जुलाई को बीजेपी के विधान पार्षद टुन्ना पांडेय पर पूर्वांचल एक्सप्रेस में एक नाबालिग से छेड़खानी करने का आरोप लगा था. उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. टुन्ना पांडेय को बीजेपी ने पार्टी से निकाल दिया था.