पटना सिटी : हेपेटाइटिस का संक्रमण समाज में तेजी से फैल रहा है. पांच से छह फीसदी लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. टीकाकरण से इसे रोका जा सकता है. यह बात शुक्रवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग में आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने कही. संगोष्ठी की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ उमाशंकर […]
पटना सिटी : हेपेटाइटिस का संक्रमण समाज में तेजी से फैल रहा है. पांच से छह फीसदी लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. टीकाकरण से इसे रोका जा सकता है. यह बात शुक्रवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग में आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने कही. संगोष्ठी की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ उमाशंकर प्रसाद ने की. संगोष्ठी में मुख्य वक्ता डॉ नयर चक्रवर्ती ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बीमारी के लक्षण,
उपचार व बचाव की विधि से अवगत कराया. वक्ताओं ने कहा कि बीमारी जांच में पकड़ आने के बाद तुरंत उपचार कराएं, नहीं तो जानलेवा हो सकती है. संगोष्ठी में डॉ अजय कुमार सिन्हा, डॉ सतीश कुमार, डॉ पीके सिन्हा, डॉ सच्चिंद्र चौधरी, डॉ बीपी आजाद व डॉ देवेंद्र कुमार समेत अन्य ने अपनी बातों को रखा.
निर्माण में लाएं तेजी, समय पर हो कार्य
पटना सिटी. शताब्दी गुरुपर्व को लेकर चल रहे सड़क, नाला निर्माण व विकास कार्य का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को एडीएम वी अंसारी व एसडीओ योगेंद्र सिंह तख्त साहिब पहुंचे. अधिकारियों ने कंगन घाट, बाड़े की गली , हरमंदिर गली व चयनित पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दरम्यान एडीएम ने निर्माण कार्य में लगे संवेदक को निर्माण कार्य में तेजी लाने व समय -सीमा के अंदर कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया.