ख्ुलासा. पटना पुलिस ने किया गिरोह का परदाफाश, महिला संचालिका गिरफ्तार, पति फरार
Advertisement
खुलासा : दुष्कर्म करता, फिर जिस्मफरोशी कराता
ख्ुलासा. पटना पुलिस ने किया गिरोह का परदाफाश, महिला संचालिका गिरफ्तार, पति फरार पटना : रामकृष्णा नगर इलाके में नाबालिग युवतियों को बंधक बना पहले दुष्कर्म करता था और फिर कइयों से शारीरिक संबंध बनवाता था. इसके बाद उनको दूसरों के हाथों पैसे लेकर बेच देता था. इस सारे मामले का खुलासा उस समय हुआ, […]
पटना : रामकृष्णा नगर इलाके में नाबालिग युवतियों को बंधक बना पहले दुष्कर्म करता था और फिर कइयों से शारीरिक संबंध बनवाता था. इसके बाद उनको दूसरों के हाथों पैसे लेकर बेच देता था. इस सारे मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब एक युवती किसी तरह से फरार होकर पुलिस के पास पहुंची और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने रामकृष्णा नगर में मनोज सिंह के मकान में छापेमारी की और वहां से दो अन्य युवतियों को मुक्त कराया.
महिला प्रियंका उर्फ पिंकी देवी को पकड़ लिया. हालांकि, उसका पति पप्पू सिंह फरार होने में सफल रहा. पिंकी देवी ने मनोज सिंह के दूसरे तल्ले पर स्थित फ्लैट को किराये पर लिया था और यह धंधा चला रही थी. इस मामले में अनुज व डॉक्टर नामक व्यक्ति की संलिप्तता भी सामने आयी हैं, जो लोगों को लेकर फ्लैट पर आये करते थे. उन लोगों से तीन से चार हजार लिये जाते थे और फिर युवतियों को उनके सामने परोस दिया जाता था.
यह गिरोह युवतियों को प्रतिदिन नशे की गोली खिला कर अर्ध बेहोशी की हालत में रखते थे. बरामद युवतियों में एक अकिलपुर, दूसरी पंडारक व तीसरी कटिहार की है.बहला-फुसला व प्रलोभन देकर ले जाता था रामकृष्णा नगर, कुछ दिन बाद दलालों से बेच देता था
अकेली नाबालिगों को बनाता था निशाना
पिंकी देवी, उसका पति पप्पू सिंह व अन्य वैसी युवतियों को अपना निशाना बनाते थे, जो नाबालिग होती थी, घर से भाग गयी होती थी या फिर अकेले परीक्षा और अन्य कामों से निकली हुई होती थी. पिंकी देवी पहले हमदर्द बन कर उनसे दोस्ती करती और फिर उसे नौकरी या अन्य प्रलोभन देकर किसी तरह उसे अपने रामकृष्ष्णा नगर आवास पर ले आती. इसके बाद चाय या खाने में नशे की गोली देकर उसे बेहोश कर देती और फिर उसका पति दुष्कर्म करता था.
इसके बाद उसे लगातार नशे की गोली दी जाती, ताकि वह हमेशा बेहोशी की हालत में ही रहे. पप्पू सिंह का जब मन भर जाता, तो फिर उसे ग्राहकों के सामने भी पैसे लेकर परोसना शुरू कर देते. युवतियों को दिन भर एक कमरे में ही बंद रखा जाता था. कमरे का दरवाजा तब खुलता था, जब कोई ग्राहक आता या फिर खाना देना होता था. कमरे से अटैच बाथरूम था, जिसके कारण बाहर निकलने की कोई जरूरत ही नहीं थी.
अकिलपुर थाने से गायब युवती ने खोली पोल
मुक्त करायी गयी युवतियों में से एक अकीलपुर थाना क्षेत्र की है. इसे एक साल पहले ये लोग बहला-फुसला कर लाये थे और वह गर्भवती भी हो गयी थी. उसका गर्भपात कराने के बाद उसे पूर्णिया के एक व्यक्ति के हाथों बेच दिया गया था. युवती को अपने बेचे जाने तक की जानकारी नहीं थी.
क्योंकि, वह नशे की गोली खाने के कारण बेहोशी की हालत में थी. वह जब पूर्णिया पहुंची, तो उसे धीरे-धीरे होश आने लगा था. लेकिन, उसने बेहोशी का नाटक किया. खरीदनेवाला दलाल कुछ देर के लिए वहां से हटा, तो वह फरार हो गयी. इसके बाद दलाल ने पप्पू सिंह को फोन कर जानकारी दी.
इधर युवती किसी तरह से मीठापुर पहुंची. यहां उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए रामकृष्ष्णा नगर में छापेमारी की. जहां से दो अन्य युवतियों व गिरोह की संचालिका पिंकी देवी को पकड़ा गया. यह मूल रूप से नालंदा के नूरसराय की रहनेवाली है. इसका पति पप्पू सिंह मसौढ़ी के पदोचक का निवासी है. पुलिस को अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार यह दंपती युवतियों को हरियाणा व दिल्ली के दलालों को बेच चुका है.
युवतियों को गोली खिला कर अर्ध बेहोशी की हालत में रखते थेदो टाइम रूखा-सुखा खाना देते थे और उनसे मारपीट भी की जाती थी
पुलिस मानती है प्रेम-प्रसंग का मामला
आमतौर पर युवतियों के गायब होने की घटना काे पुलिस गंभीरता से नहीं लेती हैं. तीनों ही युवतियों के गुम होने का मामला स्थानीय थाने में दर्ज है. लेकिन, इन घटनाओं को पुलिस प्रेम-प्रसंग का मामला मान कर चल रही थी. जिसके कारण युवतियों के साथ अगर कोई गलत भी हो जाये, तो भी सामने नहीं आता है. पुलिस को भी गलत जानकारी देकर भरमा दिया जाता है. इस मामले को एसएसपी मनु महाराज ने काफी गंभीरता से लिया है और पंडारक व अकिलपुर थानाध्यक्ष से इन दोनों युवतियों के मामले में की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.
एसएसपी मनु महाराज का कहना है कि अगर इन मामलों में उचित कार्रवाई नहीं की गयी होगी, तो संबंधित पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई होगी.
युवतियों की आपबीती
तीनों ही युवतियां अपने घर से किसी-न-किसी कारण से भागी थी और पिंकी देवी के चंगुल में फंस गयी थीं. कटिहार की युवती घर में मिली डांट के कारण भाग कर पटना चली आयी थी और करबिगहिया में पिंकी देवी व पप्पू सिंह से उसकी मुलाकात हुई. उन्हाेंने नौकरी का प्रलोभन देकर उसे घर ले गये और फिर दरिंदगी की कहानी शुरू हो गयी. अकिलपुर की युवती अपने मां से नाराज होकर घर से निकल गयी थी और उसकी भी भेंट पिंकी देवी से हुई थी और फिर वह भी उसके चंगुल में फंस गयी. पंडारक की युवती भी घर से ही भाग कर स्टेशन पर पहुंची थी
और बिहार से बाहर निकलने के चक्कर में थी. लेकिन, वहां भी उसे पिंकी देवी मिली और उसे अपने घर ले आयी. युवतियों के अनुसार उन्हें दो टाइम रूखा-सुखा खाना दिया जाता था और अगर उन लोगों को कभी होश आ गया और विरोध करती थी, तो फिर उनके साथ मारपीट की जाती थी. यहां तक की जान से मारने की धमकी दी जाती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement