पटना : राजीव नगर निवासियों ने शुक्रवार को नेपाली नगर मोड़ पर बिहार राज्य आवास बोर्ड के एमडी का पुतला फूंका. दीघा के 1024 एकड़ के लोगों के समर्थन में आये स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि मैं आप लोगों के साथ आपकी आवाज बन कर खड़ा हूं. यहां किसी भी स्तर पर जन विरोधी काम नहीं होने दिया जायेगा.
मौके पर राजीव नगर, नेपाली नगर व आस-पास के लोग पहुंचे थे. पुतला दहन नागरिक विकास मंच की ओर से किया गया. मंच के संरक्षक आरसी सिंह व अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने कहा कि हम लोग किसी भी कीमत पर आवास बोर्ड के गलत नीतियों को लागू नहीं होने देंगे. मौके पर अशोक कुमार, अमोद दत्ता, बिंदी देवी, शालिनी सिन्हा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.