पटना : बिहार में मॉनसून ड्राफ्ट का दायरा बढ़ने से पटना में शुक्रवार को भी 12.2 एमएम बारिश हुई है. यह बारिश मॉडरेट थी, जिसके कारण से पटना शहरी क्षेत्र में इसका असर कम देखने को मिला, लेकिन शाम पांच बजे के बाद गोलारोड से आगे जबरदस्त बारिश हुई. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पटना में शनिवार को लाइट रेन होगी और बादल रहेंगे. बाकी जिलों में भी यह बारिश होगी. रविवार की सुबह से ड्राफ्ट की रफ्तार तेज हुई, तो पटना सहित पूरे प्रदेश में मध्यम व हल्की बारिश सोमवार रात तक होगी.
आज से पटना में कम होगी गरमी, अगले तीन दिनों तक बारिश
पटना : बिहार में मॉनसून ड्राफ्ट का दायरा बढ़ने से पटना में शुक्रवार को भी 12.2 एमएम बारिश हुई है. यह बारिश मॉडरेट थी, जिसके कारण से पटना शहरी क्षेत्र में इसका असर कम देखने को मिला, लेकिन शाम पांच बजे के बाद गोलारोड से आगे जबरदस्त बारिश हुई. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पटना […]
पटना में भले ही 12.2 एमएम बारिश हुई हो, लेकिन पटना के
शहरी क्षेत्र व अन्य क्षेत्रों में
बारिश बिल्कुल नहीं हुई है. पटना की बात करें, तो गोलारोड , राजेंद्र नगर, सचिवालय, अनिसाबाद, दीघा का कुछ क्षेत्र, गंगा किनारे का क्षेत्र में हल्की बूंदा-बांदी हुई, लेकिन इसमें
से कई जगहों पर तेज बारिश मापी गयी है. इसके अलावे जहां बारिश नहीं हुई वहां के लोग ऊमस भरी गरमी से परेशान रहे. सुबह से ही तेज धूप रही और दोपहर के बाद बोरिंग रोड जैसे इलाकों में बादल आये जरूर, पर बिना बरसे निकल गये.
निरीक्षण में मरीजों ने खोली पोल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement